
टाइपिंग स्किल्स बना सकती हैं अफसर, उंगलियों की रफ्तार से मिलेगी लाखों की नौकरी
Typing Government Jobs: सरकारी विभागों में अक्सर टाइपिस्ट, ट्रांसलेटर और डेटा ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्तियां निकलती हैं. टाइपिंग की सरकारी नौकरी (Government Jobs for Typing) उन उम्मीदवारों को मिलती हैं जिसके पास कंप्यूटर या टाइपराइटर पर हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग की अच्छी स्पीड हो. टाइपिंग स्किल्स एक ऐसी स्किल जों हर फील्ड में काम आती है. आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया में सारे काम टाइपिंग से ही होते है जैसे की डेटा एंट्री, डाटा कलेक्शन, डेटा रिट्राइव में भी मदद आती है.
छात्र टाइपिंग की कोर्स भी करते है जैसे कि हिंदी टाइपिंग कोर्स आप कृतिदेव या मंगल फॉण्ट पर सिख सकते है. सरकारी नौकरी के लिए हिंदी टाइपिंग बहुत सारे कॉम्पीटिशन एग्जाम्स के लिए मांगे जाते हैं. नीचे दिए गए कुछ टाइपिंग के लिए सरकारी जॉब के बारे में जान सकते हैं.
Typing Government Jobs Lower Division clerk : लोअर डिवीजन क्लर्क
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) या कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) एक सरकारी दफ्तर में काम करने वाला क्लर्क होता है. इसका काम कागजी फाइलों को संभालना, कंप्यूटर पर टाइपिंग करना और ऑफिस के कामों का रिकॉर्ड रखना होता है. लोअर डिवीजन क्लर्क सरकारी दफ्तर में फाइलों को संभालने, डाटा एंट्री करने, दस्तावेजों को तैयार करने, टाइपिंग करने, रिकॉर्ड रखने और ऑफिस का रोजमर्रा का काम देखने का जिम्मेदार होते हैं. यह एक शुरुआती स्तर की क्लेरिकल जॉब होती है, जिसमें कंप्यूटर पर काम करना और ऑफिस के कागजातों की देख-रेख करना शामिल होता है.
योग्यता (Eligibility for LDC): लोअर डिवीजन क्लर्क की आवश्यक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास और कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी चाहिए. हिंदी या अंग्रेजी में और कुछ विभागों में कंप्यूटर कोर्स भी जरूरी होता है. इसके अलावा सेलेक्शन के समय हिंदी टाइपिंग स्पीड भी देखी जाती है.
Data entry operator: डेटा एंट्री ऑपरेटर
डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की वैकेंसी भी SSC या अन्य सरकारी विभागों जैसे रेलवे, डाक विभाग में निकलती है. इसमें तेजी से डेटा टाइप करना और कंप्यूटर पर जानकारी दर्ज करना होता है. टाइपिंग टेस्ट में 35-40 शब्द प्रति मिनट (WPM) की स्पीड मांगी जा सकती है.
DEO की शैक्षणिक योग्यता: छात्रों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. कुछ संस्थान ग्रेजुएशन भी मांगते हैं. टाइपिंग स्पीड इंग्लिश मे कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट (WPM) और हिंदी मे कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट (WPM). DEO के लिए टाइपिंग टेस्ट पास करना जरूरी होता है.
Stenographer: स्टेनोग्राफर
यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो शॉर्टहैंड और टाइपिंग दोनों की जानकारी रखते हों. SSC, UPSC या राज्य सरकारों के अधीन यह भर्ती होती है. हिंदी या अंग्रेजी में तेज टाइपिंग और शॉर्टहैंड की जरूरत होती है.
स्टेनोग्राफर बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है. उसकी शॉर्टहैंड स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. उसे कंप्यूटर पर टाइपिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. आमतौर पर आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होती है, लेकिन आरक्षित वर्ग को सरकार द्वारा निर्धारित आयु में छूट मिलती है.
Junior assistant: जूनियर असिस्टेंट
विभिन्न सरकारी विभागों जैसे हाई कोर्ट, जिला कोर्ट या मंत्रालयों में हर साल जूनियर असिस्टेंट की भर्तियां होती हैं. इस पद के लिए फाइनल सेलेक्शन होने के बाद टाइपिंग के साथ-साथ बेसिक ऑफिस वर्क करना होता है.
जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उसे कंप्यूटर और टाइपिंग का बुनियादी ज्ञान होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 18 से 27 वर्ष होती है, लेकिन आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाती है.
Sorting Assistant : सॉर्टिंग असिस्टेंट
सॉर्टिंग असिस्टेंट डाक विभाग में यह वैकेंसी निकलती है, जिसमें टाइपिंग स्किल के साथ डाक संबंधित काम करना होता है. टाइपिंग टेस्ट में हिंदी (मंगल फॉन्ट) या अंग्रेजी में प्रोफिशिएंसी चाहिए.
सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही उसे कंप्यूटर पर काम करने का सामान्य ज्ञान होना चाहिए. इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होती है, लेकिन आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाती है.
Visva Bharati Admission 2025: CUET UG से 52 कोर्स में एडमिशन, BHU और DU को देता हैं टक्कर
Railway Typist Jobs : रेलवे टाइपिस्ट जॉब्स
रेलवे टाइपिस्ट जॉब्स रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के तहत टाइपिंग से जुड़ी नौकरियां जैसे जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट निकलती हैं. इसमें भी टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है. अक्सर ये वैकेंसी रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जोन वाइज निकलती है.
रेलवे टाइपिंस्ट जॉब्स के लिए उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड हिंदी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जरूरी होता है और आयु सीमा सामान्यत 18 से 30 वर्ष निर्धारित होती है, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है.
BCA करने के 5 बड़े फायदे, इन फील्ड्स में मिलती है लाखों की नौकरी
Source link