
जॉब मार्केट में 5 Skills की सबसे ज्यादा डिमांड, Google भी देता है लाखों का पैकेज
Top Skills: आजकल जॉब मार्केट में सिर्फ डिग्री काफी नहीं है. कंपनियां चाहती हैं कि उम्मीदवार तुरंत काम में फिट हो सके. गूगल जैसी बड़ी कंपनियां उन्हीं को लाखों का पैकेज देती हैं जिनके पास जरूरी स्किल्स हों. अगर आप अपने करियर को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल स्किल्स पर भी ध्यान दें. खासकर ऐसी 5 स्किल्स (Top Skills) हैं जिनकी डिमांड हर जगह है और इन्हें सीखकर आप आसानी से अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
IIT, NIT या IIITs के प्लेसमेंट सेशन को करीब से देखें तो प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बदलता नजर आ रहा है. वहीं, प्लेसमेंट पाने वाले छात्र भी स्किल्स को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. इस कड़ी में यहां जानेंगे कि वो कौन से 5 स्किल्स हैं जिनकी जॉब मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है.
Top Skills: डेटा एनालिटिक्स
आज हर कंपनी के पास ढेर सारा डेटा होता है, लेकिन उसे समझकर इस्तेमाल करना आसान नहीं होता. यही काम डेटा एनालिस्ट्स करते हैं. वे एक्सेल, टैब्लो और SQL जैसे टूल्स से डेटा का विश्लेषण करते हैं और बिजनेस को सही फैसले लेने में मदद करते हैं. यही वजह है कि गूगल जैसी कंपनियां डेटा एनालिस्ट्स को मोटा पैकेज देती हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग
एआई और मशीन लर्निंग ने टेक्नोलॉजी की दुनिया बदल दी है. वॉयस असिस्टेंट से लेकर सेल्फ-ड्राइविंग कार तक, सब इसी का कमाल है. इस स्किल में पायथन और टेंसरफ्लो जैसे टूल्स की जानकारी जरूरी है. एआई एक्सपर्ट्स की इतनी डिमांड है कि गूगल और दूसरी कंपनियां इन्हें करोड़ों का पैकेज देने से भी पीछे नहीं हटतीं.
साइबर सिक्योरिटी
जितनी तेजी से डिजिटल लेन-देन बढ़ रहा है, उतना ही साइबर सिक्योरिटी की जरूरत भी. कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत है जो उनके डेटा को हैकर्स से बचा सकें. नेटवर्क सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग जैसी स्किल्स इसमें अहम हैं. गूगल जैसी कंपनियां तो इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं और सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को शानदार तनख्वाह देती हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग
आज ज्यादातर कंपनियां अपना डेटा और ऐप्स क्लाउड पर स्टोर कर रही हैं. गूगल क्लाउड, AWS और Azure इसके बड़े प्लेटफॉर्म्स हैं. क्लाउड इंजीनियर इन सर्विसेज को मैनेज करते हैं और कंपनियों का खर्च बचाने में मदद करते हैं. इस स्किल वाले लोगों की हर सेक्टर में भारी डिमांड है और सैलरी पैकेज भी काफी आकर्षक होता है.
डिजिटल मार्केटिंग
बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अब ऑनलाइन मौजूदगी सबसे जरूरी है. डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स SEO, सोशल मीडिया और ऑनलाइन ऐड्स के जरिए कंपनी की ब्रांडिंग करते हैं. इस स्किल से कंपनी सीधे अपने कस्टमर्स तक पहुंच पाती है. यही वजह है कि गूगल और अन्य बड़ी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को भी बढ़िया पैकेज ऑफर करती हैं.
यह भी पढ़ें: पासवर्ड से लेकर परमाणु तक, क्रिप्टोलॉजी एंड सिक्योरिटी का मास्टर्स कोर्स
Source link