
जॉब मार्केट में 5 स्किल्स की सबसे ज्यादा डिमांड, लाखों में होगी सैलरी
Most Demanding Skills: आज की नौकरी वाली दुनिया थोड़ी अलग है. यहां सिर्फ डिग्री लेकर घूमने से काम नहीं चलता. कंपनियां अब सीधी बात करती हैं- “स्किल दिखाओ. सैलरी पाओ.” और अगर आपके पास वो हाई-डिमांड स्किल्स (Most Demanding Skills) हैं, तो फिर समझ लो आपका करियर 5G स्पीड पकड़ लेगा. चलिए मजेदार अंदाज में जानते हैं वो 5 स्किल्स, जो सच में आपके अकाउंट में लाखों का ट्रैफिक ला सकती हैं.
Most Demanding Skills AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आज हर दूसरी कंपनी AI अपना रही है. चाहे बैंकिंग हो. हेल्थकेयर हो या ई-कॉमर्स. हर जगह AI एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ चुकी है. मशीनों को इंसानों की तरह सोचने और सीखने लायक बनाना कोई आसान काम नहीं है. इसी वजह से AI और ML स्किल्स वाले उम्मीदवार को शुरुआती सैलरी ही लाखों में मिल जाती है. अगर इस फील्ड में आना है, तो Python. Data Science और Algorithms पर अच्छी पकड़ जरूरी है.
डेटा एनालिटिक्स
कंपनियों के पास डेटा का पहाड़ है. लेकिन असली खिलाड़ी वही है जो इस डेटा को समझकर उसका सही इस्तेमाल कर सके. डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट वही प्रोफेशनल्स हैं जो डेटा से बिजनेस के काम की बात निकालकर देते हैं. इनकी डिमांड हर सेक्टर में बढ़ रही है. शुरुआती पैकेज भी अच्छे खासे होते हैं. अगर आप एक्सेल. SQL. Python और सांख्यिकी में अच्छे हैं, तो यह स्किल आपके लिए परफेक्ट है.
साइबर सिक्योरिटी
जैसे-जैसे डिजिटल काम बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर हमले भी बढ़ रहे हैं. कंपनियों को अब ऐसे एक्सपर्ट चाहिए जो उनके डाटा और सिस्टम को हैकर्स से बचा सकें. साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की सैलरी काफी ज्यादा होती है क्योंकि इनके काम की जरूरत हर छोटी-बड़ी कंपनी को पड़ती है. Ethical Hacking. Network Security और Cloud Security इस फील्ड के अहम हिस्से हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
ऑनलाइन बिजनेस का दौर है और हर कंपनी चाहती है कि उसका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. यही काम डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट करते हैं. सोशल मीडिया हैंडल करना हो. वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना हो या ऑनलाइन ऐड चलाना हो, डिजिटल मार्केटिंग स्किल (Most Demanding Skills) वाले लोग हर जगह मांग में हैं. इस फील्ड में क्रिएटिव और टेक्निकल दोनों तरह की स्किल्स चलती हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग
आज कंपनियां अपने बड़े-बड़े डेटा और सॉफ्टवेयर को क्लाउड पर शिफ्ट कर रही हैं. AWS. Google Cloud और Microsoft Azure की स्किल रखने वालों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस फील्ड में काम करने वालों की सैलरी भी लाखों में पहुंचती है क्योंकि क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को समझना और संभालना आसान नहीं होता.
यह भी पढ़ें: High Salary के लिए कौन सी इंजीनियरिंग की ब्रांच है Number 1, देखें टॉप 5 के नाम




