
छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान
CBSE Big Update 2025: सीबीएसई (CBSE) ने छात्रों की करियर और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 7 अगस्त 2025 से दो नई पहल की शुरुआत की है. इसमें Career Guidance Dashboard और Counselling Hub and Spoke School Model है. ये दोनों पहल नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP) के विजन के अनुरूप हैं और छात्रों को समग्र विकास और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से लाई गई हैं. ये पहलें शिक्षकों, काउंसलरों और हेल्थ एजुकेटर्स के लिए भी मददगार साबित होंगी. इनका लक्ष्य छात्रों के करियर को एक सही दिशा देना और स्कूलों को प्रोफेशनल काउंसलिंग का आधार देना है.
क्या है Career Guidance Dashboard? (CBSE Big Update 2025)
यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसे छात्रों और शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य छात्रों को उनके इंटरेस्ट, स्किल्स और लक्ष्य के अनुसार सही करियर चुनने में मदद करना है. इसमें छात्रों को करियर ऑप्शन, स्किल गाइडेंस, ट्रेनिंग वर्कशॉप और एक्सपर्ट से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें- IIM से MBA के लिए फटाफट करें अप्लाई, यह संस्थान दे रहा ऊंची उड़ान का मौका
Counselling Hub and Spoke Model (CBSE Big Update 2025)
यह मॉडल स्कूल स्तर पर छात्रों को समय पर काउंसलिंग सपोर्ट देने के लिए बनाया गया है. इसके तहत हर स्कूल में एक ‘हब’ स्कूल होगा जो दूसरे ‘स्पोक’ स्कूलों को मार्गदर्शन और काउंसलिंग सेवाएं देगा. इससे छात्रों की मानसिक, सामाजिक और शैक्षणिक समस्याओं का समाधान समय पर हो सकेगा.
CBSE Big Update 2025: हाइलाइट्स
पहल (Initiative) | उद्देश्य (Purpose) | लाभ (Benefits) |
Career Guidance Dashboard | छात्रों को करियर मार्गदर्शन देना | स्किल-आधारित करियर प्लानिंग, डिजिटल सपोर्ट |
Counselling Hub & Spoke Model | स्कूलों में काउंसलिंग व्यवस्था मजबूत करना | मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, समय पर सपोर्ट |
यह भी पढ़ें- Bihar Police SI Exam Date 2025: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा इस तारीख को, Admit Card जल्द होंगे जारी
Source link