
चीन गए PM मोदी, तो Chinese Language पढ़कर कितनी Salary की मिलेगी नौकरी?
Chinese Language Course in India 2025: भारत और चीन के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का चीन दौरा भी सुर्खियों में है. ऐसे में एक सवाल युवाओं के मन में आ रहा है कि अगर हम Chinese Language Mandarin सीखकर या Chinese Language Courses कर लें तो करियर के क्या मौके हैं और कितनी सैलरी मिल सकती है? आज ग्लोबल मार्केट में चीनी भाषा की डिमांड है. IT, बिजनेस, टूरिज्म और इंटरनेशनल कंपनियों में Chinese जानने वाले प्रोफेशनल्स को अच्छा पैकेज मिलता है तो चलिए जानते हैं, इस भाषा को सीखकर आप कितनी शानदार नौकरी और सैलरी पा सकते हैं.
Chinese Language Course में क्या है खास?
St. Stephen’s College, Delhi University के Department of East Asian Studies के मुताबिक, चीनी भाषा (Mandarin) दुनिया में खूब बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है. चीन के अलावा सिंगापुर, हांगकांग और ताइवान जैसे देशों में भी यह बोली जाती है. इसलिए भारत में चाइनीज भाषा में Certificate और Diploma Course in Chinese Language उपलब्ध हैं, जो स्टूडेट्स को बेसिक से लेकर एडवांस स्तर तक ले जाते हैं.
Chinese Language Course (St Stephen’s College, Delhi)
- कोर्स का नाम: Certificate in Chinese/Mandarin Language
- ड्यूरेशन: 8-10 महीने
- योग्यता: 12वीं कक्षा में इंग्लिश में कम से कम 55 प्रतिशत अंक.
इसे भी पढ़ें- IIT में कौन सी Branch से Government Jobs के भी मौके मिलते हैं? Admission से पहले देखें यहां
Chinese Language Course in India 2025: कोर्स कंटेंट
- Functional Grammar
- Text Comprehension और Translation (English ↔ Chinese)
- Chinese Civilization & Culture
- Oral और Written Expression.
Chinese Language Course in India 2025: पेपर स्ट्रक्चर
- Paper-I: Communicative Grammar (100 मार्क्स)
- Paper-II: Comprehension और Written Expression (100 मार्क्स)
- Paper-III: Oral Expression (100 मार्क्स).
Chinese Language Course in India 2025: फीस
चाइनीज कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्सेज शामिल हैं. इनके लिए फीस अलग-अलग हो सकती है. अनुमानित कोर्स की फीस 15,000 से 25,000 तक हो सकती है. एडमिशन लेने से पहले कोर्स और फीस की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट से जरूर कर लें.

Chinese Language Course in India 2025: कहां है करियर?
चीनी भाषा सीखने के बाद कई क्षेत्रों में जॉब प्रोफाइल पर जाॅब्स के अवसर होते हैं. यहां कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैं-
- Translator और Interpreter – सरकारी व निजी कंपनियों के लिए
- Foreign Language Teacher – स्कूल, कॉलेज और भाषा संस्थानों में
- International Business Executive – Import-Export और MNCs में
- Software और Finance Professionals – Chinese Clients के साथ काम करने के अवसर
- Media और Journalism – International Reporting में जर्नलिस्ट और रिसर्चर की पोस्ट पर जाॅब्स.
यह भी पढ़ें- Best BTech Branch in 2025: कौन सी इंजीनियरिंग ब्रांच सबसे ज्यादा डिमांड में है? Google-Meta में मिलती है High Salary
Chinese Language Course in India 2025: कितनी मिलती है सैलरी?
चाइनीज लैंग्वेज सीखने के बाद जाॅब्स के अवसर हैं. अलग-अलग पोस्ट पर सैलरी निर्धारित होती है. Translator, Interpreter और Foreign Language Teacher आदि की पोस्ट पर शुरुआती सैलरी 4 लाख से 8 लाख सालाना हो सकती है. वहीं अन्य प्रोफाइल पर कोर्स और स्किल के हिसाब से सैलरी डिसाइड होती है. आप अपने अनुसार कोर्स और जाॅब प्रोफाइल सेलेक्ट कर कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं.
Chinese Language Course in India 2025 की जानकारी यहां भी देखें
Source link