
घर बैठे भी कमाई का जरिया, Graphic Designing में बनाएं मजबूत करियर
After 12th Graphic Designing Course: आज के डिजिटल दौर में ग्राफिक डिजाइन की मांग तेजी से बढ़ रही है. सोशल मीडिया, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और डिजिटल मार्केटिंग जैसे फील्ड में ग्राफिक डिजाइनर्स की जरूरत हर कंपनी को होती है. ऐसे में ग्राफिक डिजाइन कोर्स एक तेजी से बढ़ता हुआ करियर ऑप्शन बन चुका है. 12वीं के बाद ग्राफिक डिजाइन कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका है, जो क्रिएटिव सोच रखते हैं और आर्ट्स व टेक्निक को मिलाकर कुछ नया करना चाहते हैं.
इस कोर्स (Graphic Designing Course) के जरिए स्टूडेंट्स कम समय में प्रोफेशनल स्किल्स सीखकर अच्छी नौकरी या फ्रीलांस करियर की शुरुआत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि ग्राफिक डिजाइन के कौन-कौन से कोर्स हैं, योग्यता और करियर ऑप्शन क्या है.
ग्राफिक डिजाइन क्या है ?
ग्राफिक डिजाइन एक ऐसा कोर्स है, जिसमें विजुअल कंटेंट जैसे लोगो, पोस्टर, बैनर, सोशल मीडिया पोस्ट, वेबसाइट डिजाइन और ब्रांडिंग से रिलेटेड काम सिखाया जाता है. इसमें रंग, फॉन्ट, इमेज और ले-आउट के जरिए मैसेज को बेहतर तरीके से पेश करना भी सिखाया जाता है.
ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने की योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) से 12वीं पास करना होता है. 45-50% मार्क्स होने चाहिए. इस कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू भी होता है. जिन स्टूडेंट्स को क्रिएटिव सोच और कंप्यूटर में रुचि रहती है, वे इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं .
ग्राफिक डिजाइन के प्रमुख कोर्स
12वीं के बाद ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स अपनी रुचि और टाइम के अनुसार चुन सकते हैं. ये कोर्स थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी फोकस करते हैं. कुछ कोर्स के नाम नीचे देख सकते हैं:-
- सर्टिफिकेट कोर्स इन ग्राफिक डिजाइन (6 महीने -1 साल)
- डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइन (1-2 साल)
- बैचलर इन ग्राफिक डिजाइन या BDes(3-4 साल )
- एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स और UI UX डिजाइन कोर्स शामिल होते हैं.
Graphic Designing करियर ऑप्शन
ग्राफिक डिजाइन कोर्स (Graphic Designing) में बहुत सारे करियर ऑप्शन होते हैं. डिजिटल और क्रिएटिव इंडस्ट्री में इस स्किल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस कोर्स को करने के बाद ग्राफिक डिजाइनर, वेब डिजाइनर, मोशन ग्राफिक डिजाइनर, ब्रांड डिजाइनर, UI UX डिजाइनर, कंटेंट क्रीएटर और यूट्यूबर जैसे करियर ऑप्शन से स्टूडेंट्स के पास नौकरी के साथ-साथ फ्रीलांस और वर्क फ्रॉम होम के अवसर भी पा सकते हैं. वेब डिजाइनर बनने पर शुरुआती सैलरी लगभग 2.8 लाख से 3.7 लाख प्रतिवर्ष होती है.
ग्राफिक डिजाइन कोर्स कहां से करें
ग्राफिक डिजाइन कोर्स के लिए NIFT, Pearl Academy, Arena Animation, MAAC इंस्टीट्यूट बेस्ट ऑप्शन है. इसके अलावा 12वीं पास स्टूडेंट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे- Coursea, Udemy और Skillshare से यह कोर्स कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT, IIM और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के ये हैं बड़े फायदे, मिलता है टॉप फैकल्टी से लेकर प्लेसमेंट तक




