
ग्रेजुएट्स के लिए फ्रीलांसिग जॉब के मौके, घर बैठे होगी मोटी कमाई
High Salary Freelancing career Options: अगर आप ग्रेजुएट हैं और घर बैठे अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बेहतरीन विकल्प (Best Career Options) बन सकता है. डिजिटल युग के इस दौर में जब स्किल बेस्ड और तकनीक से जुड़े काम को काफी प्रमोट किया जाता है आपके पास कई ऑप्शन हैं. ऐसे में आराम से काम करते हुए भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं. ये उन लोगों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन है, जो किसी कारणवश घर में रहकर काम करना चाहते हैं जैसे कि महिलाएं, स्टूडेंट्स आदि. यहां देखें फ्रीलांसिग में करियर ऑप्शन.
High Salary Freelancing career Options: डाटा एंट्री
कंप्यूटर युग के इस दौर में डाटा एंट्री का काम काफी प्रचलन में आया है. इस काम में आपको बस एक डाटा दिया जाएगा, जिसे कंप्यूटर की मदद से किसी सॉफ्टवेयर या प्लेटफॉर्म पर फिल करना है. यदि आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट है और आपकी स्पीड अच्छी है तो ये काम आपके लिए बेस्ट है. इस काम में प्रति घंटे के हिसाब से कमाई होती है. डाटा एंट्री के काम में प्रति घंटे 1,500-3,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है.
High Salary Freelancing career Options: ट्रांसलेटर
घर बैठे आप ट्रांसलेटर की नौकरी भी कर सकते हैं. इस काम को करने आपकी भाषा पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. अगर आपको अंग्रेजी या अन्य विदेशी भाषा जैसे कि फ्रेंच आदि आती है तो आप इस काम को कर सकते हैं. इस काम में पर प्रोजेक्ट के अनुसार सैलरी मिलती है.
High Salary Freelancing career Options: यूट्यूबर
अगर आपको कैमरा फेस करना अच्छा लगता है और आपके पास कोई जानकारी या आपकी कोई स्किल है, जिसे आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप बेसिक सी चीजों के साथ घर बैठे यूट्यूबर बन सकते हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस काम को करते हुए बहुत से लोग लाखों और करोड़ों तक कमा सकते हैं. यूट्यूब पर मिलने वाले व्यूज और क्लिक्स की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
High Salary Freelancing career Options: कॉन्टेंट राइटिंग
कॉन्टेंट राइटिंग फ्रीलांसर के लिए सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन (Best Career Options) नामा जाता है. आज के समय में हर छोटे बड़े ब्रांड के पास खुद का वेबसाइट है. इन वेबसाइट पर इन हाउस और एक्सटर्नल कई तरह के प्रोजेक्ट्स आते हैं, जिसके लिए कॉन्टेंट की जरूरत पड़ती है. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप घर बैठे इस पेशे की जरिए लाखों की कमाई कर सकते हैं.
High Salary Freelancing career Options: वेब डेवलपमेंट
यदि आप वेब डिजाइनिंग और कोडिंग में माहिर हैं तो आप घर बैठे वेब डेवलपमेंट का काम शुरू कर सकते हैं. इससे आपको लाखों में कमाई हो सकती है. लिंक्डइन और अन्य नौकरी के ऐप पर आप आसानी से क्लाइंट/कंपनी से जुड़कर काम ले सकते हैं.
High Salary Freelancing career Options: ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना होगा. इसके बाद ही आपको ऐड मिल पाएगा. शुरुआत में कम कमाई होती है. लेकिन एक बार गूगल द्वारा Ads मिलने लगे फिर हर महीने आपकी अच्छी कमाई होगी. ब्लॉगिंग से पैसा कमाना आपकी रीडरशिप, लोकेशन, पॉपुलैरिटी और पहुंच पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें- बीएड या नेट? छप्पर फाड़ Salary के लिए कौन सा है बेस्ट, देखें अंतर




