
कौन-सा कोर्स आपके लिए ज्यादा बेहतर है, जानें करियर स्कोप
BTech vs BSc: साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होने के बाद करियर को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि BTech करें या BSc. दोनों ही कोर्स में करियर के अच्छे विकल्प हैं. सही कोर्स का सिलेक्शन करना आपकी रुचि, कैपेसिटी और फ्यूचर गोल पर निर्भर करता है. बीटेक और बीएससी दोनों ही कोर्स साइंस स्ट्रीम से रिलेटेड हैं, लेकिन पढ़ाई का तरीका और करियर के अवसर एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं.
जहां BTech एक टेक्नोलॉजीकल और प्रोफेशनल कोर्स है, जो स्टूडेंट्स को सीधे इंडस्ट्री और जॉब के लिए तैयार करता है, वहीं BSc एक अकादमिक और थ्योरी बेस्ड कोर्स है, जो साइंस की फील्ड में हायर स्टडीज और रिसर्च की नींव रखता है. आइए जानते हैं कि बीटेक और बीएससी कोर्स (BTech vs BSc) में अंतर क्या है और करियर के क्या-क्या ऑप्शन है.
What is BTech: बीटेक कोर्स क्या है ?
बैचलर ऑफ टेक्नोलोजी (BTech) एक प्रोफेशनल और टेक्निकल डिग्री कोर्स है, जिसे 12वीं के बाद किया जाता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए होता है, जिन्हें इंजीनियरिंग, टेक्नोलोजी, मशीन, कंप्यूटर और प्रैक्टिकल काम में रुचि होती है. बीटेक की पढ़ाई में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल, लैब वर्क, प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सकें. BTech में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे पॉपुलर ब्रांच होते हैं. बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट ऑफर मिलता है और साथ में प्राइवेट व गवर्नमेंट दोनों सेक्टर में जॉब के अवसर मिलते हैं.
What is BSc: बीएससी कोर्स क्या है ?
बैचलर ऑफ साइंस (BSc) एक अंदरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है, जिसे 12वीं के बाद किया जाता है. बीएससी उन स्टूडेंट्स के लिए है, जिन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और कंप्यूटर साइंस जैसे सब्जेक्ट में अपनी रुचि रखते हैं और आगे चलकर हायर एजुकेशन, रिसर्च और टीचिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. BSc की पढ़ाई स्टूडेंट्स की एनालिटिकल थिंकिंग और Conceptual Base को मजबूत बनाती है, जो फ्यूचर में MSc, PhD, NET और UPSC जैसे एग्जाम के लिए फायदेमंद होता है.
BTech vs BSc: दोनों कोर्स बेस्ट कौन?
12वीं के बाद बीटेक या बीएससी (BTech vs BSc) में से बेहतर की बात करें तो ज्यादातर छात्र बीटेक को चुनते हैं. वजह है बीटेक में ढेर सारे ब्रांच होते हैं जो जॉब मार्केट की डिमांड के अनुसार तैयार किए जाते हैं. आईटी सेक्टर में जॉब की बात करें तो बीटेक डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता मिलती है. वहीं, बीएससी कोर्स करने के बाद रिसर्च के फील्ड में करियर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें : MBA or Sarkari Naukri: कौन-सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद? यहां देखें




