
कुत्ता नहलाओ, बिल्ली सजाओ और करोड़ों कमाओ, सचिन की बहु का बेजोड़ बिजनेस, रखती हैं ये डिग्री
Saaniya Chandhok Degree: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. चर्चा है कि उन्होंने मुंबई के एक बड़े कारोबारी परिवार की लड़की सानिया चंदोक (Saaniya Chandhok) से सगाई कर ली है. हालांकि इस बारे में तेंदुलकर और चंदोक परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की बातें खूब हो रही हैं.
Who is Saaniya Chandhok: कौन हैं सानिया चंदोक
सानिया चंदोक एक अमीर और मशहूर बिजनेस फैमिली से हैं. वे जाने-माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. रवि घई का होटल और फूड बिजनेस काफी बड़ा है, जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी जैसे ब्रांड शामिल हैं.
सानिया खुद भी बिजनेस करती हैं. वे मुंबई में मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर नाम का पालतू जानवरों की देखभाल और सामान बेचने वाला बिजनेस चलाती हैं. यह दुकान खास तौर पर प्रीमियम और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. आसान भाषा में कहे तो वो कुत्ते बिल्लियों को सजाने संभालने का काम करती हैं.
Saaniya Chandhok Degree: कहां से की हैं पढ़ाई?
सानिया ने अपनी पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विस (WVS) से वेटरनरी टेक्नीशियन का कोर्स भी किया है. इसका मतलब है कि उन्हें जानवरों की देखभाल और इलाज के बारे में भी अच्छी जानकारी है. उनका यह कदम दिखाता है कि उन्हें जानवरों से कितना प्यार है और उनके भले के लिए वह कितना काम करना चाहती हैं.
सानिया और अर्जुन की मुलाकात सिर्फ अभी की नहीं है. दरअसल, वे अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी अच्छी दोस्त हैं. कई बार दोनों को पार्टी और इवेंट्स में साथ देखा गया है. यही वजह है कि उनकी दोस्ती के चलते सानिया का तेंदुलकर परिवार से रिश्ता और गहरा हुआ. हाल ही में अर्जुन और सानिया को कई मौकों पर साथ देखा गया है, जिससे लोगों को उनके रिश्ते पर यकीन हो गया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं तेंदुलकर परिवार की होने वाली बहू Sania Chandok, लंदन से हुई है पढ़ाई