
कम मेहनत, ज्यादा स्कोप! ये हैं दुनिया की सबसे आसान और फायदेमंद डिग्रियां
Easiest Degrees In The World: अक्सर छात्रों को लगता है कि डिग्री का मतलब है कठिन पढ़ाई, लंबी किताबें और भारी-भरकम विषय. लेकिन सच यह है कि कुछ डिग्रियां ऐसी भी हैं जिन्हें पढ़ना न केवल आसान है, बल्कि बेहद मजेदार भी है. इन डिग्रियों में आपको जटिल गणित या तकनीकी विषयों से जूझना नहीं पड़ता, बल्कि यहां आपकी सोच, अभिव्यक्ति और रचनात्मकता को ज्यादा अहमियत दी जाती है. आइए जानते हैं ऐसी डिग्रियों के बारे में जिन्हें दुनिया की सबसे आसान और दिलचस्प डिग्रियों में गिना जाता है.
कम्युनिकेशंस
संचार विज्ञान की डिग्री आपको बोल-चाल, लेखन, मीडिया और प्रस्तुति के जरिए अपनी बात रखने की कला सिखाती है. इसमें गणितीय जटिलताएं लगभग नहीं होतीं. बल्कि छात्रों को सीखने का मौका मिलता है कि अपनी सोच को सही तरीके से कैसे प्रस्तुत करें.
क्रिएटिव राइटिंग
अगर आपको कहानियां, कविताएं या लेख लिखने का शौक है तो यह डिग्री आपके लिए सही विकल्प है. यहां कल्पना और सोच को शब्दों में ढालने का पूरा अवसर मिलता है. छात्रों को यह विषय आसान और आनंददायक दोनों लगता है.
इंग्लिश लिटरेचर
पढ़ने और साहित्य को समझने का शौक रखने वालों के लिए इंग्लिश लिटरेचर एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें कविताओं, कहानियों और नाटकों का विश्लेषण करना शामिल है. यह विषय आपकी सोचने और समझने की क्षमता को मजबूत करता है.
फिजिकल एजुकेशन
यह डिग्री सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के जरिए पढ़ाई कराई जाती है. इसमें फिटनेस, योग और खेल प्रशिक्षण शामिल होता है. छात्र इसे मजेदार और सक्रिय विषय मानते हैं.
इतिहास
इतिहास पढ़ना किसी रोचक कहानी को सुनने जैसा होता है. अतीत की घटनाओं और सभ्यताओं को समझना छात्रों को दिलचस्प लगता है. इसमें ज्यादा जटिलता नहीं होती, बस पढ़ाई और लेखन पर फोकस करना होता है.
लिबरल आर्ट्स
लिबरल आर्ट्स की खासियत यह है कि एक ही डिग्री में कई विषय पढ़ने का अवसर मिलता है. इसमें साहित्य, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, कला और दर्शन जैसे विषय शामिल होते हैं. यानी यह कोर्स छात्रों को एक ही दिशा में बांधता नहीं, बल्कि उन्हें कई क्षेत्रों का अनुभव देता है.
इन डिग्रियों की खासियत यह है कि ये छात्रों पर अतिरिक्त दबाव नहीं डालतीं और पढ़ाई को मजेदार बना देती हैं. साथ ही, इनसे करियर बनाने के कई अवसर भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत
Source link