
कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस? जानिए किसमें है बेहतर करियर स्कोप
Best BTech Branch CS VS AI: अगर आप भी 12वीं के बाद बीटेक की डिग्री हासिल करना चाहते हैं और ब्रांच को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज के समय में एआई कोर्स काफी डिमांड में हैं. कंप्यूटर साइंस तो पिछले कई सालों से डिमांड में है. ऐसे में कैंडिडेट्स कंफ्यूज हैं कि दोनों में से कौन सा कोर्स करना बेटर रहेगा. आइए, आज जानेंगे कि बीटेक के इन दोनों कोर्स में करियर स्कोप और ग्रोथ में क्या अंतर है.
BTech CSE: इन विषयों को करता है कवर
- एल्गोरिद्म (Algorithms)
- डेटा स्ट्रक्चर (Data Structures)
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating Systems)
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस (Programming Languages)
- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (Artificial Intelligence)
- मशीन लर्निंग (Machine Learning)
- डेटा साइंस (Data Science)
BTech CSE Career Options: करियर ऑप्शन
- सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer)
- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
- एआई/एमएल लर्निंग इंजीनियर (AI/Machine Learning Engineer)
- ब्लॉकचेन डेवलपर (Blockchain Developer)
BTech CSE Salary: सैलरी
सैलरी और नौकरी इस बात पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है कि आपने पढ़ाई कहां से की है. अगर आपने IIT या NIT जैसे संस्थान से पढ़ाई की है तो कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का चांस बढ़ जाता है. आमतौर पर फ्रेशर्स की सैलरी 4 से 20 लाख रुपये तक होती है. लेकिन आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों से पासआउट स्टूडेंट्स के लिए यह 20 लाख से ऊपर हो सकता है.
देखें जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी
- सॉफ्टवेयर डेवलपरः 4 से 10 लास रुपये सालाना
- डेटा साइंटिस्टः 5 से 15 लाख रुपये सालाना
- एआई/एमएल लर्निंग इंजीनियरः 6 से 20 लाख रुपये सालाना
- ब्लॉकचेन डेवलपरः 5 से 15 लाख रुपये सालाना
BTech in Artificial Intelligence and Data Science: इन विषयों को करता है कवर
- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence)
- मशीन लर्निंग (Machine Learning)
- डेटा माइनिंग (Data Mining)
- बिग डेटा एनालिटिक्स (Big Data Analytics)
- न्यूरल नेटवर्क्स (Neural Networks)
- डीप लर्निंग (Deep Learning)
- नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing)
- स्टैटिस्टिकल मॉडलिंग (Statistical Modeling)
- क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
BTech AI & Data Science Career Options: करियर ऑप्शन
- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
- एआई इंजीनियर (AI Engineer)
- मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
- डेटा एनालिस्ट (Data Analyst)
- बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्ट (Business Intelligence Analyst)
- रिसर्च साइंटिस्ट (Research Scientist)
BTech AI & Data Science Salary: सैलरी
IIT, NIT या किसी टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने पर अच्छी सैलरी (High Salary) और कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) के चांस बढ़ जाते हैं. यहां से पासआउट होने पर 25-39 लाख या उससे अधिक सैलरी हो सकती है. वहीं आमतौर पर फ्रेशर्स की सैलरी 8-20 लाख रुपये सालाना होती है.
यह भी पढ़ें- आईआईएम अहमदाबाद का अनोखा AI Course, होगी लाखों में कमाई




