
कंप्यूटर साइंस का क्रेज कम, IITs में इस बीटेक ब्रांच में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट, करोड़ों का पैकेज
Best BTech Branch: पहले IIT जैसे अच्छे कॉलेज से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) करने वाले बच्चों को आसानी से करोड़ों की नौकरी मिल जाती थी. लेकिन अब कंपनियां सिर्फ कोडिंग जानने वाले लोग नहीं चाहतीं. वे ऐसे लोग चाहती हैं जो अलग-अलग चीजें जानते हों और नई सोच रखते हों.
Best BTech Branch: नई ब्रांच का फायदा
इस बदलाव में एक नई ब्रांच तेजी से मशहूर हो रही है – मैकेनिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग. यह ब्रांच पुराने मैकेनिकल इंजीनियरिंग को नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलाती है. इसमें पढ़ने वाले बच्चे मशीन बनाना सीखते हैं और साथ ही IoT, रोबोट्स, 5G-6G नेटवर्क और स्मार्ट फैक्ट्री जैसी चीजों पर भी काम करते हैं.
कितने की मिलती है नौकरी?
अच्छे कॉलेज में इस तरह के प्रोजेक्ट्स और कंपनियों के साथ काम बढ़ता जा रहा है. इसलिए इस ब्रांच से पास होने वाले बच्चों की मांग कार, हवाई जहाज, मोबाइल नेटवर्क और AI वाली फैक्ट्रियों में बहुत बढ़ गई है. कई IIT के बच्चों को इस ब्रांच से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी मिली है. भारत की बड़ी कंपनियां भी 20 से 40 लाख रुपये तक की सैलरी दे रही हैं.
भविष्य कैसा दिखता है
अब साफ पता चल रहा है कि सिर्फ एक विषय पढ़ना काफी नहीं है. जो ब्रांच अलग-अलग चीजों को मिलाकर बनती हैं, वे आगे और भी महत्वपूर्ण होंगी. मैकेनिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग इसका बेहतरीन उदाहरण है.
आज के समय में सिर्फ कंप्यूटर साइंस ही अच्छा करियर नहीं है. नई टेक्नोलॉजी के साथ मैकेनिकल का मेल करके जो ब्रांच बनी हैं, वे भी उतनी ही अच्छी हैं. बच्चों के पास अब ज्यादा विकल्प हैं और वे अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी ब्रांच चुन सकते हैं. मैकेनिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग जैसी नई ब्रांच उनके लिए नए रास्ते खोल रही हैं.
यह भी पढ़ें: हिम्मत और जुनून से Toil Labs-MRT AI तक, ऐसा है सौरव के AI रिसर्चर बनने का सफर
Source link