
ओडिसा की ये कंपनी भोजपुर के युवाओं को देगी नौकरी, सैलरी के साथ रहना फ्री.. 35 हजार का बोनस भी
Last Updated:
Odyssey Scaffolder Pvt. Ltd. और Tata Steel Ltd भोजपुर में 10 दिसंबर को जॉब कैंप आयोजित कर रहे हैं, जिसमें Supervisor और Scaffolder के 95 पदों पर भर्ती होगी, प्रवेश निःशुल्क है.
भोजपुर. बिहार के भोजपुर में जिला नियोजनालय की ओर से 10 दिसंबर 2025, बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए ओडिशा स्थित Odyssey Scaffolder Pvt. Ltd., Joint Venture Tata Steel Ltd ने बड़ी संख्या में रिक्तियां जारी की हैं. कंपनी ने बताया कि वह जिला स्तर पर योग्य युवाओं का चयन करेगी और चयन प्रक्रिया जॉब कैंप के दौरान ही ऑन स्पॉट पूरी कर ली जाएगी. कंपनी के मुताबिक Supervisor और Scaffolder के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें Supervisor के 35 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण और 22 से 40 वर्ष आयु के पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये मासिक वेतन के साथ 35,000 रुपये का वार्षिक बोनस और रहने-खाने की पूरी सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.
इसी तरह Scaffolder के कुल 60 पदों के लिए कंपनी ने 21 से 40 साल आयु वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को पात्र बताया है. इस पद के लिए 8वीं पास, 12वीं पास या उससे अधिक योग्यता वाले युवा भाग ले सकते हैं. Scaffolder पद पर कंपनी द्वारा 21,000 रुपये मासिक वेतन के साथ 35,000 रुपये वार्षिक बोनस प्रदान किया जाएगा और सफल अभ्यर्थियों को रहने-खाने की व्यवस्था कंपनी की ओर से पूरी तरह मुफ्त की जाएगी. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह सभी चयनित उम्मीदवारों को ओडिशा में अपने विभिन्न कार्यस्थलों पर नियोजित करेगी और चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तथा शुल्क-रहित होगी.
10 दिसंबर को लगेगा का कैंप
जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि जिले में बेरोजगारों की संख्या को कम करना है और रोजगार के जो विकल्प हैं उसको युवाओं तक पहुंचना है. इसके लिए 10 दिसम्बर, बुधवार को जब कैंप का आयोजन नियोजन कार्यालय में किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक संस्थान पहुंचना होगा. उन्हें आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है.
इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
इसमें जो अभ्यर्थी इस कैंप में हिस्सा लेंगे उन अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्रों की मूल कॉपी जरूरी है. जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी बेरोजगार पुरुषों से अपील की है कि इस जॉब कैंप में हिस्सा लेकर ऑन स्पॉट नौकरी पाएं, ताकि जिले में बेरोजगारी से युवकों को छुटकारा मिल सके. इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए हैं, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते हैं. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में भी ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैंप में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते हैं. जॉब कैंप में प्रवेश निःशुल्क है.
About the Author

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें
Source link



