
एक साथ कैसे निकाले GATE और UPSC, दोनों Tough Exam के लिए काम आएंगे ये टिप्स
Dual Exam Preparation Tips In Hindi: आज के समय में युवाओं को बताने की जरूरत नहीं कि उन्हें क्या करना चाहिए और कौन सा ऑप्शन चुनना चाहिए. कई होनहार छात्र तो एक साथ दो-दो परीक्षा की तैयारी करते हैं और कई बार दोनों में ही सफलता भी हासिल कर लेते हैं. हालांकि, दो परीक्षा की तैयारी साथ-साथ करना इतना आसान भी नहीं. इसके लिए एक सही स्ट्रैटजी को फॉलो करना जरूरी है.
Dual Exam Preparation Tips: एक साथ दो कठिन परीक्षा की तैयारी
पल्लवी भारद्वाज (Pallavi Bharadwaj) ने साथ-साथ यूपीएससी और गेट परीक्षा की तैयारी की थी. उन्होंने अपने कई सारे इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों को ऐसे टिप्स बताए हैं, जिनकी मदद से आप भी दो-दो परीक्षा की तैयारी एक साथ कर सकते हैं. पल्लवी उन लोगों के लिए प्रेरणा हैं, जो एक साथ कई कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करते हैं.
UPSC GATE Exam Tips: यूपीएससी और गेट जैसी परीक्षा के लिए कुछ जरूरी टिप्स
ड्यूल प्रीपेरेशन स्ट्रैटजी
छात्र इस रणनीति को अपनाते हुए UPSC और GATE दोनों परीक्षा के लिए टॉपिक वाइज तैयारी कर सकते हैं. इस रणनीति के तहत एक साथ दो परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
प्रैक्टिस पेपर्स की भूमिका
पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की नियमित रूप से हल करें. इसके लिए अलग-अलग दिन या घंटे निर्धारित करें जैसे कि सुबह में यूपीएससी के लिए प्रश्नपत्र हल कर लिया और शाम में गेट के लिए.
समय प्रबंधन जरूरी है
दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए समय विभाजन और शेड्यूल बनाना बेहद जरूरी है. एक विस्तृत शेड्यूल बनाएं, जिसमें हर विषय के लिए अलग समय स्लॉट तय करें. थ्योरी और प्रैक्टिस के बीच संतुलन बनाएं. ये अनुशासन गेम चेंजर बन सकता है.
निरंतरता
निरंतर अध्ययन करना जरूरी है. रात्रि में देर तक पढ़ाई से बेहतर, नियमित अध्ययन प्रभावी रहता है. रोजाना नियमित पढ़ाई, कॉन्सेप्ट को गहराई से समझना, और छोटे-छोटे टारगेट पूरे करना यही आपके असली ताकत साबित होंगे.
खुद को करें मोटिवेट
खुद को मोटिवेट करते रहें. Yes I Can, मैं कर लूंगी/लूंगा जैसे वाक्य खुद से कहते रहें. दृढ़ता के साथ तैयारी करें. लेकिन किसी परीक्षा को खुद पर हावी न होने दें. खुद पर भरोसा जताएं कि आप कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- BHU का Special Course, नौकरी के साथ मिलेगा देश-विदेश घूमने का सुनहरा मौका
Source link