
इंजीनियरिंग की 7 जॉब्स, जहां सैलरी की होगी बरसात
High Paying Jobs: साइंस और तकनीक में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों की पहली पसंद करयिर के रूप में इंजीनियरिंग होती है. बीते कुछ सालों से बीटे के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. अब इस सेक्टर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये समझना बहुत जरूरी है कि कौन से बीटेक ब्रांच में नौकरी के ऑप्शन ज्यादा मिलते हैं और किन नौकरियों में ज्यादा सैलरी मिलेगी. आइए, जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले इंजीनियरिंग जॉब्स के बारे में.
पेट्रोलियम इंजीनियर (Petroleum Engineer)
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा. इस इंडस्ट्री में बहुत पैसा है. पेट्रोलियम इंजीनियर को हर साल करीब 15 लाख से 25 लाख रुपये तक मिलते हैं. ये तेल और गैस की कंपनी में अपना रोल निभाते हैं.
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software Architect)
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट किसी डेवलपमेंट टीम के टेक्निकल लीडर होते हैं. इनका काम होता है किसी सिस्टम को डिजाइन करना. साथ ही कंपनी के प्रोडक्ट को डिजाइन करना. सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी लगभग 33-50 लाख या इससे अधिक सालाना होती है.
मुख्य काम
- सिस्टम डिजाइन
- तकनीकी दिशा तय करना
- सुरक्षा और प्रदर्शन सुनिश्चित करना
साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर (Cyber Security engineer)
आज के समय में डिजिटल दुनिया का तेजी से विकास हो रहा है. बढ़ते डिजिटल युग में साइबर सिक्योरिटी भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की डिमांड बढ़ी है. इनका मेन काम होता है सुरक्षा सिस्टम डिजाइन करना, वल्नरेबिलिटी टेस्टिंग, साइबर अटैक मॉनिटर करना और इनकी सैलरी लगभग 10 से 25 लाख प्रति वर्ष है.
क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect)
क्लाउड कंप्यूटिंग के बढ़ते चनल के साथ क्लाउड आर्किटेक्ट की मांग भी तेजी से बढ़ी है. ये प्रोफेशनल किसी ऑर्गेनाइजेशन क्लाउड स्ट्रैटेजी तैयार करते हैं और AWS, Azure या Google Cloud जैसी सेवाओं के लिए काम करते हैं. इनकी सैलरी लगभग 20 -41 लाख सालाना हो सकती है.
मुख्य काम
- क्लाउड स्ट्रैटेजी बनाना
- माइग्रेशन व तैनाती की योजना
- सुरक्षा और मॉनिटरिंग
AI और ML इंजीनियर
AI/ML इंजीनियर ऐसे एल्गोरिद्म और मॉडल विकसित करते हैं जो मशीनों को डेटा से सीखने और इंसानों जैसी क्षमता के साथ काम करने में सक्षम बनाते हैं. फाइनेंस, हेल्थ और ई-कॉमर्स सेक्टर में इनकी जबरदस्त मांग है. इनकी सैलरी लगभग 15- 30 लाख प्रति वर्ष है.
मुख्य काम
- मॉडल डेवलपमेंट
- डेटा एनालिसिस
- मशीन लर्निंग सिस्टम लागू करना
ब्लॉकचेन इंजीनियर (Blockchain Engineer)
ब्लॉकचेन इंजीनियर एक सॉफ्टवेयर डेवलपर होता है जो ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित Apps और सिस्टम को डिजाइन करता है. ब्लॉकचेन एक डिजिटल सिस्टम है, जिसमें डिजिटल लेनदेन का रिकॉर्ड रहता है. इनका मेन काम है ब्लॉकचेन प्रोटोकॉल डेवलपमेंट, क्रिप्टोग्राफी, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स कोडिंग. ब्लॉकचेन इंजीनियर की सैलरी लगभग 8 लाख से लेकर 30 लाख प्रति वर्ष है.
डेटा इंजीनियर (Date Engineer)
डेटा इंजीनियर बड़े डेटा सेट्स को कलेक्ट करते हैं और उन्हें व्यवस्थित और प्रोसेस करते हैं. ये डेटा-ड्रिवन कंपनियों में अपना खास रोल निभाते हैं. डेटा इंजीनियर के प्रमुख्य काम में डेटा पाइपलाइन और वेयरहाउसिंग सिस्टम बनाना, डेटा प्रोसेसिंग सुधारना आदि शामिल है. इनकी सैलरी लगभग 12-22 लाख सालाना होती है.
यह भी पढ़ें- देवता जैसी कंपनी! दिवाली गिफ्ट में स्टाफ को मिली 9 दिन की छुट्टी
Source link




