
इंजीनियरिंग का ये ब्रांच है सबसे ज्यादा टफ, पढ़ने में छूट जाते हैं स्टूडेंट्स के पसीने
BTech Toughest Branch: 12वीं के बाद बहुत से युवा जो तकनीक में रूचि रखते हैं, वे बीटेक की पढ़ाई करते हैं. बीटेक कोर्स में एक नहीं बल्कि कई ब्रांच होते हैं. वैसे तो युवाओं के बीच सीएस (Computer Science) ब्रांच का काफी क्रेज है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि CSE नहीं बल्कि बीटेक का सबसे ज्यादा टफ ब्रांच कोई और है. हम बात कर रहे हैं एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की. आइए, जानते हैं कि ये एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्या है, कहां से इसकी पढ़ाई कर सकते हैं और इस ब्रांच की डिग्री हासिल करने के बाद कितनी कमाई होती है.
Aerospace Engineering: क्या है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग?
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग भारत में एक उभरता क्षेत्र है. इस इंडस्ट्री में एक्सपर्ट लोगों की काफी मांग है और उन्हें अच्छी सैलरी वाली जॉब मिलती है. अगर आप भी एयोरस्पेस इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी. इस ब्रांच में विमान, अंतरिक्ष यान और मिसाइलों के डिजाइन, वर्किंग, विकास और परीक्षण से जुड़ी जानकारी दी जाती है.
Aerospace Engineers Role: क्या काम करते हैं एयरोस्पेस इंजीनियर?
एयरोस्पेस इंजीनियर छोटे विमान या ड्रोन आदि से लेकर बड़े कमर्शियल एयरलाइन और अंतरिक्ष यान के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं. हालांकि, आमतौर पर बड़े प्रोजेक्ट्स पर कोई अकेला व्यक्ति काम नहीं करता है बल्कि कई एक्सपर्ट की टीम होती है.
BTech Toughest Branch: कहां से करें पढ़ाई
भारत में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कई संस्थान हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत में 100 से भी ज्यादा संस्थान हैं जहां एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इनमें से 80 कॉलेज प्राइवेट हैं और 17 कॉलेज सार्वजनिक/सरकारी. सरकारी में सबसे प्रतिष्ठित IITs हैं. आईआईटी मद्रास, IIT Bombay, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, NIT Delhi, समेत कई कॉलेज से एयरोस्पेस की पढ़ाई कर सकते हैं. इस ब्रांच में दाखिला लेने के लिए विभिन्न परीक्षा जैसे कि JEE Main, GATE, COMEDK UGET में से किसी एक में पास होना जरूरी है.
Aerospace Engineers Salary: एयरोस्पेस इंजीनियर की सैलरी
भारत में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का वेतन उनके एक्सपीरियंस, नौकरी की जगह और कंपनी पर निर्भर करता है. फ्रेशर्स को 25 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक का मासिक वेतन मिलता है. वहीं 3 से 7 साल तक के अनुभव वाले कैंडिडेट्स को 1 लाख या उससे ऊपर तक मिल सकता है. वहीं 7 साल से ज्यादा का अनुभव होने पर सैलरी 2 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर बनने के लिए नहीं है BTech की जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई
Source link