
आईआईटी या IIM नहीं, इस कॉलेज से की है पढ़ाई, Microsoft में लाखों की सैलरी
Non IIT Success Story: अभिजीत सुत्राधार उन युवा प्रोफेशनल्स में से हैं जिन्होंने कम उम्र में तकनीक और मैनेजमेंट दोनों ही क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है. वर्तमान में वे माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं. इससे पहले भी वे कई बड़े ब्रांड्स में काम कर चुके हैं. तकनीक के साथ साथ उनकी रूचि खेल में भी है. वे स्कूल के दिनों से ही स्पोर्ट्स व अन्य एक्टिविटी में शामिल होते रहते थे. अभिजीत आज युवाओं के लिए मिसाल हैं कि सफलता केवल आईआईटी या आईआईएम से नहीं, बल्कि मेहनत, लगन और नई तकनीक सीखने के जुनून से भी हासिल की जा सकती है.
Microsoft Job: माइक्रोसॉफ्ट में कर रहे हैं काम
अभिजीत सुत्राधार (Abhijit Sutradhar Success Story) ने बहुत कम उम्र में तकनीक और मैनेजमेंट दोनों ही क्षेत्र में खुद को विकसित किया और अपनी पकड़ मजबूत की. अभिजीत वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट में क्लाउड ऑपरेशंस एनालिस्ट के पद पर हैं. उन्होंने Azure Infrastructure, Automation, Driving Reliable Cloud Experiences में स्किल्स हासिल किया है. उन्होंने इससे पहले भी कई बड़े ब्रांड्स जिसमें की Adecco, ICICI बैंक आदि शामिल है.
Non IIT Success Story: कहां से हुई पढ़ाई-लिखाई?
अभिजीत के लिंक्डइन प्रोफाइल पर दी जानकारी के अनुसार, उनकी शुरुआती पढ़ाई Holy Cross School से हुई है. उन्होंने 10वीं-12वीं यहीं से किया है. इसके बाद उन्होंने असम सेंट्रल यूनिवर्सिटी से ग्रेड ए के साथ बैचलर की डिग्री हासिल की है. स्कूल के दिनों से ही अभिजीत स्पोर्ट्स व अन्य एक्टिविटी में सक्रिय रहते थे. वे कॉलेज के दिनों में क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेला करते थे.
Abhijit Sutradhar Success Story: सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
अभिजीत सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वे न सिर्फ युवाओं को नौकरी पाने के लिए गाइड और मोटिवेट करते हैं बल्कि ऑफिस संबंधित मीम्स भी शेयर करते हैं. उनके पोस्ट पर हजारों में लाइक्स और कॉमेंट्स हैं.
Non IIT Success Story: युवाओं के लिए पेश की नई मिसाल
अभिजीत का करियर उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो मानते हैं कि केवल आईआईटी या आईआईएम से ही पढ़कर आप कुछ अच्छा कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने तकनीक और मैनेजमेंट को साथ मिलाकर करियर की ऊंची उड़ान भरकर एक नई मिसाल पेश की. अभिजीत की सफलता से प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी इस तरह की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. अपने लिंक्डइन पोस्ट में अभिजीत बताते हैं कि वे हमेशा सीखते रहते हैं और नई टेक्नोलॉजी को सीखने में उन्हें बहुत मजा आता है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर अपने आप पर भरोसा है तो मेहनत करते रहें. एक न एक दिन कामयाबी का रास्ता निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें- न इंजीनियरिंग की डिग्री, न आईआईटी से की पढ़ाई, कमा रही हैं Microsoft में लाखों रुपये
यह भी पढ़ें- Wheelchair पर बीता बचपन फिर भी तय किया IIT का सफर, भावुक कर देगी रिद्धिमा की कहानी
Source link