
आईआईएम अहमदाबाद का अनोखा AI Course, होगी लाखों में कमाई
Best AI Course: भारत में एमबीए के लिए IIM सबसे बेस्ट माना जाता है. अगर आप भी अच्छी सैलरी और प्लेसमेंट के लिए एमबीए करना चाहते हैं तो IIM Ahmedabad आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद संस्थान ने बिजनेस एनालिटिक्स और एआई में दो वर्ष का नया MBA प्रोग्राम की घोषणा की है.
Best AI Course: एआई और बिजनेस एनालिटिक्स का मिश्रण है ये कोर्स
यह कोर्स उन वर्किंग प्रोफेशनल्स (MBA For Working Professionals) के लिए डिजाइन किया गया है जो बिजनेस में एआई का इस्तेमाल करके अच्छी सैलरी कमाना चाहते हैं. इस कोर्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर बिजनेस में एआई के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा. इस कोर्स को करने के बाद लाखों की कमाई होगी.
IIM Ahmedabad Course Objectives: क्या है इस कोर्स का उद्देश्य?
आईआईएम अहमदाबाद के कार्यक्रम का उद्देश्य है फाइनेंस, ऑपरेशन, सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक, लीगल, आईटी और एचआर, मार्केटिंग रोल्स में एआई और डाटा के इस्तेमाल से काम करने वाले प्रोफेशनल तैयार करना.
IIM Ahmedabad Benefits: इस कोर्स के फायदे
- IIM Ahmedabad ऐसे लीडर्स तैयार करेगा जो डाटा, एआई और साउंड मैनेजेरियल जजमेंट के साथ क्रॉस-फंक्शनल प्रॉब्लम्स सॉल्व कर सकें.
- यह प्रोग्राम लर्नर्स को मल्टीडिसिप्लिनरी स्किल्स डेवलप करने में मदद करेगा.
- एनालिटिक्स को बिजनेस आउटकम्स में ट्रांसलेट करने की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
- टेक-ड्रिवन कॉन्टेक्स्ट में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की तैयारी.
- एनालिटिकली स्ट्रॉन्ग और स्ट्रैटेजिकली ओरिएंटेड वर्कफोर्स तैयार करना.
Best AI Course Eligibility: क्या है शैक्षणिक योग्यता?
- आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% कुल अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री / सीए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए / सीएमए या समकक्ष होना चाहिए.
- वर्किंग प्रोफेशनल के पास 31 मार्च 2026 तक तीन वर्षीय ग्रेजुएशन के बाद कम से कम तीन वर्ष का फुल टाइम वर्क एक्सपीरियंस या 4 साल के ग्रेजुएशन के बाद दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- उम्मीदवारों को पिछले पांच वर्षों के भीतर लिया गया एक वैध कैट/जीमैट/जीआरई स्कोर जमा करना होगा (जीमैट क्लासिक/फोकस और जीआरई स्वीकार्य; परीक्षा तिथि 1 जनवरी 2021 से पहले की नहीं) या 14 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने वाली बीपीजीपी: बीए और एआई के लिए राउंड-1 आईआईएमए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा.
IIM Ahmedabad: आईआईएम अहमदाबाद की स्थापना कब हुई थी?
आईआईएम अहमदाबाद देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों (Management Institute) में से एक है, जिसकी स्थापना 1961 में भारत सरकार, गुजरात सरकार और फोर्ड फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से हुई थी. प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए यह संस्थान वैश्विक स्तर पर जाना जाता है. आईआईएम अहमदाबाद में कैट (CAT) परीक्षा के जरिए एडमिशन (IIM Ahmedabad Admission) मिलता है. यहां का प्लेसमेंटन भी काफी अच्छा है.
यह भी पढ़ें- UP Polytechnic कॉलेज में अब भी खाली हैं 55659 सीट्स, होगी 5वें राउंड की काउंसलिंग




