
अब इंजीनियर बनने के लिए BTech की नहीं है जरूरत, कर लें ये कोर्स, लाखों में होगी कमाई
How To Become AI Engineer: तकनीक की पढ़ाई इन दिनों काफी डिमांड में है. हालांकि, पारंपरिक बीटेक ब्रांच नहीं बल्कि इन दिनों एआई और तकनीक से जुड़े ब्रांच की ज्यादा डिमांड है. इनमें से एक है एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग (AI Prompt Engineer) की. बीटेक का यह ब्रांच उभरता हुआ करियर ऑप्शन माना जा रहा है. यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें तकनीक में रुचि है और क्रिएटिव माइंड के हैं तो यह ब्रांच आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
How to Become AI Engineer: एआई इंजीनियर कैसे बनें?
प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए एआई, कंप्यूटर साइंस और डाटा साइंस की गहराई से जानकारी होनी चाहिए. एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए आप ऑनलाइन या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. एआई प्रॉम्प्ट इंजीनियर की पाईथन (Python) जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. इसी के साथ क्रिएटिविटी, एनालिटिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन की स्किल्स अच्छी होनी चाहिए.
AI Engineer Course: कहां से करें एआई इंजीनियर बनने की पढ़ाई
भारत में एआई इंजीनियर बनना है तो इसके लिए बहुत से ऑप्शन हैं. आईआईटी मद्रास, ट्रिपल आईटी और एनआईटी जैसे संस्थान से एआई और डेटा साइंस में डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप एआई और डाटा साइंस का स्पेशलाइज कोर्स कर सकते हैं. एआई इंजीनियर बनने के बाद छोटी बड़ी कई सभी कंपनी में आप काम कर सकते हैं. Google, माइक्रोसॉफ्ट और Amazon जैसी प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी का शानदार विकल्प है.
AI Engineer Salary: एआई इंजीनियर की सैलरी
भारत में प्रॉम्प्ट इंजीनियर की औसतन सैलरी अनुभव के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. 2 से 5 वर्ष तक के अनुभव वाले इंजीनियर की सैलरी 6-18 लाख रुपये सालाना के बीच होती है. वहीं सीनियर लेवल (5+ वर्ष) वाले इंजीनियर की सैलरी करीब 20-30 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है. हालांकि, सैलरी अनुभव के साथ साथ कंपनी और देश व राज्य आदि बातों पर भी निर्भर करती है. विदेशों में एआई इंजीनियर की सैलरी भारत के मुकाबले ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- UGC NET Result 2025: लाखों छात्रों को है नेट रिजल्ट का इंतजार, देखें क्या है अपडेट
Source link