
सिर्फ IIT ने ये इंजीनियरिंग कॉलेज भी दिलाएंगे Highest पैकेज, Microsoft में नौकरी होगी पक्की
Best BTech College 2025: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले छात्रों की पहली पसंद IIT होती है.K खासकर अगर छात्र कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले IIT को ही प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, आईआईटी में दाखिला पाने के लिए जेईई एडवांस परीक्षा (JEE Advanced) पास करना जरूरी है. जो छात्र जेईई एडवांस परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, वे आईआईटी के बदले अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं. अगर आप भी टॉप इंजीनियरिंग (Top Engineering College) की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है.
Non IIT College: आईआईटी नहीं ये कॉलेज चुनें
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बॉम्बे कुछ प्रमुख और फेमस संस्थान हैं. हालांकि, इन जगहों पर दाखिला पाने के लिए जेईई एडवांस परीक्षा क्रैक करना जरूरी है. अगर आप भी IIT से बीटेक नहीं कर रहे हैं तो आप एनआईटी भी चुन सकते हैं.
Best BTech College 2025: यहां देखें टॉप एनआईटी
कंप्यूटर साइंस के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के तहत टॉप 10 NITs-
- IIT मद्रास
- IIT दिल्ली
- IIT बॉम्बे
- IIT कानपुर
- IIT खड़गपुर
- IIT रुड़की
- IIT गुवाहाटी
- IIT हैदराबाद
- NIT तिरुचिरापल्ली
- IIT BHU वाराणसी
जेईई मेन के जरिए इन कॉलेज में मिलता है दाखिला
IITs और NITs जैसे संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को JEE Main और JEE Advanced जैसे कठिन एग्जाम पास करने होते हैं. ऊपर बताए गए एनआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई मेन परीक्षा क्रैक करना जरूरी है. हालांकि, अगर आप इन कॉलेज में पहुंच गए तो समझ जाइए कि आपकी नौकरी पक्की. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी में भी आपको काम करने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं दुनिया का बेस्ट कॉलेज, दाखिले के लगती है लंबी लाइन, पॉकेट मनी जितनी है फीस
Source link