
साड़ी सही से पहनना, सिर ज्यादा मत हिलाओ, UPSC इंटरव्यू के लिए विजेंद्र सर का गुरुमंत्र
UPSC Interview Tips: यूपीएससी मॉक टेस्ट में अक्सर नजर आने वाले मशहूर टीचर विजेंद्र चौहान सर ने UPSC Interview को लेकर खास जानकारी साझा की है. उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को ड्रेस कोड को लेकर जानकारी दी है. विजेंद्र चौहान सर UPSC की तैयारी कराने वाले प्रमुख शिक्षकों में से एक हैं. वे कई कोचिंग संस्थानों में मॉक इंटरव्यू सेशन लेते हैं.
आईएएस सलोनी वर्मा ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को अपनी बॉडी लैंग्वेज और ड्रेसिंग सेंस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सर का कहना है कि इंटरव्यू में सादगी और आत्मविश्वास दिखना चाहिए क्योंकि यही दो बातें इंटरव्यू पैनल पर अच्छा प्रभाव डालती हैं.
विजेंद्र चौहान सर के UPSC Interview Tips
विजेंद्र चौहान सर UPSC की तैयारी कराने वाले प्रमुख शिक्षकों में से एक हैं. वे कई कोचिंग संस्थानों में मॉक इंटरव्यू सेशन लेते हैं. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को अपनी बॉडी लैंग्वेज और ड्रेसिंग सेंस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सर का कहना है कि इंटरव्यू में सादगी और आत्मविश्वास दिखना चाहिए क्योंकि यही दो बातें इंटरव्यू पैनल पर अच्छा प्रभाव डालती हैं.
ड्रेस कोड को लेकर टिप्स
विजेंद्र सर ने एक इंटरव्यू सेशन के दौरान IAS सलोनी वर्मा को खास सलाह दी थी कि इंटरव्यू में साड़ी सही से पहनना और सिर ज्यादा मत हिलाना. उनका कहना है कि कई बार उम्मीदवार बातचीत के दौरान सिर या हाथ अधिक हिलाने लगते हैं, जिससे इंटरव्यू पैनल को यह अस्थिरता का संकेत दे सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को सीधा बैठकर संतुलित और संयमित तरीके से बात करनी चाहिए.
विजेंद्र चौहान सर के अनुसार, इंटरव्यू में ज्ञान से ज्यादा महत्व व्यवहार, प्रस्तुति और आत्मविश्वास का होता है. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि पैनल उनके व्यक्तित्व, सोच और जिम्मेदारी निभाने की क्षमता को परखता है. इसलिए वे कहते हैं- “कम बोलो, लेकिन प्रभावी बोलो.” साफ-सुथरे कपड़े पहनें, सवालों का ईमानदारी से जवाब दें और मुस्कान बनाए रखें. यही गुण एक सफल सिविल सर्वेंट को परिभाषित करते हैं.
यह भी पढ़ें: BTech कंप्यूटर साइंस के बाद पाएं सरकारी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी
विजेंद्र चौहान सर कौन हैं और वे किस लिए प्रसिद्ध हैं?
विजेंद्र चौहान सर UPSC सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराने वाले जाने-माने शिक्षक हैं. वे मॉक इंटरव्यू सेशन और ड्रेसिंग, बॉडी लैंग्वेज जैसे विषयों पर कैंडिडेट्स को खास टिप्स देने के लिए प्रसिद्ध हैं.
विजेंद्र सर ने इंटरव्यू के लिए क्या मुख्य सलाह दी है?
विजेंद्र सर ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि इंटरव्यू के दौरान साड़ी सही से पहनें, सिर ज्यादा न हिलाएं और संयमित ढंग से जवाब दें. उनका कहना है कि सादगी और आत्मविश्वास ही पैनल को प्रभावित करते हैं.
UPSC इंटरव्यू में ड्रेस कोड कितना महत्वपूर्ण होता है?
UPSC इंटरव्यू में ड्रेस कोड बहुत महत्वपूर्ण होता है. सादे और प्रोफेशनल कपड़े आत्मविश्वास और गंभीरता दर्शाते हैं. उम्मीदवारों को अत्यधिक फैशनेबल या कैजुअल कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
Source link




