
सजावट का है शौक तो 12वीं के बाद करें ये High Salary वाला कोर्स
Interior Designer Course After 12th: अगर आपकी रूचि डिजाइन और सजावट में है तो आपके लिए काम की खबर है. 12वीं के बाद इंटरियर डिजाइन का कोर्स भी कर सकते हैं. आज के समय में लोग घर, ऑफिस से लेकर हर एक जगह की सजावट पर खास ध्यान देते हैं. ऐसे में इस कोर्स को करने के बाद आपको कई सारे अच्छे ऑफर मिलेंग और साथ ही सैलर भी अच्छी मिलेगी. शहरों में इंटीरियर डिजाइनर की डिमांड काफी बढ़ रही है.
इंटीरियर डिजाइनिंग के कई सारे कोर्स बाजार में उपलब्ध हैं. इनमें बैचलर, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हर तरह के कोर्स हैं. इस फील्ड में 12वीं के बाद इंट्री मारी जा सकती है. आइए, जानते हैं इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए योग्यता, करियर ऑप्शन और प्रमुख संस्थान जहां से डिग्री ली जा सकती है.
Interior Designer Course Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
12वीं पास कैंडिडेट्स इंटीरियर डिजाइन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. बीए कोर्स के लिए 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं. वहीं कैंडिडेट्स चाहें तो डिप्लोमा डिग्री हासिल करके भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
Interior Designer Course After 12th: इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए कोर्स
- बैचलर इन इंटीरियर डिजाइनर
- बीए इन इंटीरियर आर्किटेक्चर एंड डिजाइनिंग
- डिप्लोमा इन इंटीरियर स्पेस एंड फर्नीचर डिजाइन
- पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइन
- बैचलर ऑफ फाइन आर्टस प्रोग्रान
Interior Designer Course Top Institute: इंटीरियर डिजाइन कोर्स के लिए टॉप संस्थान
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग
- साईं स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
- सर जेजे स्कूल ऑफ ऑर्ट
- आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन
- आईआईएलएम स्कूल ऑफ डिजाइन
Interior Designer Course Career Options: इंटीरियर डिजाइनर करियर ऑप्शन
- आवासीय इंटीरियर डिजाइनर
- वाणिज्यिक/कॉर्पोरेट इंटीरियर डिजाइनर
- फर्नीचर डिजाइनर
- रसोई और स्नानघर डिजाइनरट
- स्थायी इंटीरियर डिजाइनर
- प्रदर्शनी इंटीरियर डिजाइनर
Interior Designer Course Salary: सैलरी
शुरुआती के लिए वेतन लगभग 10,000 रुपये हो सकता है. वहीं मेट्रो सिटी में शुरुआती सैलरी 25,000 से 60,000 रुपये के करीब होती है. अनुभव के अनुसार, कैंडिडेंट्स की सैलरी बढ़कर 30, 000 रुपये से 75,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं सीनियर प्रोफेशनल की सैलरी करीब 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है.
यह भी पढ़ें- Dogs से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा
Source link