
ये हैं भारत की 5 सबसे महंगी डिग्रियां, एक साल की फीस में खाली हो जाती है जेब
Most Expensive Degree: भारत में शिक्षा को हमेशा से जीवन का अहम हिस्सा माना गया है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे बेहतरीन पढ़ाई करें और अच्छे करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचें. लेकिन उच्च शिक्षा की बात करें तो कुछ कोर्स और डिग्रियां इतनी महंगी हैं कि उनकी फीस सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. ये डिग्रियां न सिर्फ छात्रों को बड़े अवसर देती हैं बल्कि उनके करियर को नई दिशा भी प्रदान करती हैं. आइए जानते हैं भारत की 5 सबसे महंगी डिग्रियों (Most Expensive Degree) के बारे में.
Most Expensive Degree: एमबीबीएस (MBBS)
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए MBBS भारत की सबसे महंगी डिग्रियों में से एक है. सरकारी कॉलेजों में इसकी फीस किफायती होती है लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इसकी लागत काफी अधिक है. कई प्राइवेट संस्थानों में एमबीबीएस की कुल फीस 70 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है. यही वजह है कि इसे देश की टॉप महंगी डिग्रियों में गिना जाता है.
एमबीए (MBA)
बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए एमबीए सबसे लोकप्रिय कोर्स है. IIM जैसे टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में इसकी फीस 20 लाख से 30 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में इसकी फीस और भी ज्यादा हो जाती है. हालांकि, एमबीए पूरी करने के बाद छात्रों को बड़े पैकेज वाली नौकरियां मिलती हैं, जिससे यह डिग्री निवेश की दृष्टि से फायदेमंद साबित होती है.
बीटेक इंजीनियरिंग (BTech Engineering)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत में लाखों छात्र करते हैं, लेकिन अगर टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की बात करें तो यहां फीस बेहद ऊंची होती है. कुछ प्रमुख प्राइवेट कॉलेजों में बी.टेक की कुल लागत 15 लाख से 25 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. खासकर कंप्यूटर साइंस और आईटी जैसे लोकप्रिय ब्रांच की डिग्रियां सबसे महंगी साबित होती हैं.
हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट (Hospitality & Hotel Management)
पर्यटन और होटल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही इस क्षेत्र में पढ़ाई करना भी महंगा होता जा रहा है. भारत के नामी संस्थानों से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने पर 10 लाख से 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. यह डिग्री उन छात्रों के लिए खास है जो लग्जरी होटल्स, एयरलाइंस या पर्यटन क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.
डिजाइन और फैशन स्टडीज (Design & Fashion Studies)
फैशन और डिजाइनिंग का क्षेत्र युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) या अन्य प्राइवेट डिजाइन इंस्टीट्यूट्स से डिग्री हासिल करने पर 12 लाख से 25 लाख रुपये तक खर्च आ सकता है. इसमें फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन और प्रोडक्ट डिजाइन जैसे कोर्स शामिल हैं. इस डिग्री के बाद छात्रों को ग्लैमरस और क्रिएटिव करियर के अवसर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: कम फीस में ज्यादा सीखने का मौका, घर बैठे IGNOU से करें 6 महीने वाला Visual Arts कोर्स
Source link