
भारत के टॉप लॉ कॉलेज, यहां से LLB की डिग्री, नौकरी की गारंटी
Top Law College: भारत में कानून का पेशा काफी सम्मानजनक माना जाता है. इस फील्ड में आप जितने ही माहिर होते जाते हैं, उतना ही आपकी डिमांड बढ़ती जाती है. भारत में कानून की पढ़ाई के लिए एक-से-एक लॉ कॉलेज हैं. ऐसे में आज हम भारत के टॉप 5 लॉ कॉलेज के बारे में जानेंगे.
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरु (NLSIU)
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया (NLSIU), बेंगलुरु को NIRF रैंकिंग 2024 में देश का टॉप लॉ कॉलेज माना गया है. यहां आपको अच्छी फैकल्टी और प्लेसमेंट होगी. यहां दाखिला क्लैट के आधार पर मिलता है.
NLSIU ये कोर्स ऑफर करता है
- बीए एलएलबी ऑनर्स
- एलएलएम
- मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP)
- लॉ में पीएचडी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU)
भारत में 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटी की NIRF लिस्ट में दूसरे स्थान पर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) लॉ में टॉप स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है. यहां दाखिला AILET या CLAT जैसे प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
नलसर (NLSAR) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
वर्ष 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत NLSAR को सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटीज (Best Law University) की लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. यह लॉ के लिए टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है.
NLSAR ये कोर्स ऑफर करता है
- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
- बीए इन एलएलबी
- एमए इन एलएलबी
वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता
डब्ल्यूबीएनयूजेएस ने 2024 के लिए NIRF रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ लॉ यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया था. यहां रिसर्च कार्य को काफी प्रमोट किया जाता है.
सिमबोसिस लॉ स्कूल, पुणे
सिमबोसिस लॉ स्कूल, पुणे को NIRF रैंकिंग 2024 में पांचवां स्थान मिला है और 74.62 स्कोर मिला है. यहां से आप एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Free Education Schools: इन स्कूलों में मिलती है मुफ्त शिक्षा, जानिए डिटेल
Source link