
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, फीस में भारी कटौती, स्वतंत्रता दिवस पर CM का ऐलान
Last Updated:
Bihar Exam: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की फीस घटाने की घोषणा की है. PT परीक्षा की फीस 100 रुपये होगी और Mains परीक्षा मुफ्त होगी.
बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरीमुख्यमंत्री ने ये ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ के जरिए किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर मिलें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. इसी दिशा में अब सभी आयोगों- बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस एक समान कर दी गई है.
एक समान फीस
पहले जहां अलग-अलग आयोगों की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क चुकाना पड़ता था, अब यह बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर प्रतियोगिता में आगे बढ़ने का अवसर देना है.
राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों…
Source link



