
प्राइवेट कंपनी में बिना डिग्री चाहिए नौकरी? सीख लें ये तीन बेहतरीन स्किल, इस लड़के ने खुद पाई सफलता, got private job without degrees learn 3 skills make edtech career
गाजीपुर: जिले के पीजी कॉलेज से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले पीयूष मिश्रा कभी सोच भी नहीं सकते थे कि उनकी मंजिल खेती या सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि भारत की एडटेक इंडस्ट्री होगी. कॉलेज के दिनों में वे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे, उसी समय उन्हें समझ आया कि बच्चों से बात करना, उन्हें समझाना और गाइड करना उनकी असली ताकत है.
पढ़ाई के बाद पीयूष ने लखनऊ की HAL में इंटर्नशिप की, फिर फाइनेंस सेक्टर में काम किया, लेकिन उन्हें असली दिशा कोविड के समय मिली, जब उन्होंने दो महीने की ट्रेनिंग एक बड़ी एडटेक कंपनी ( बाइजूस) में की. उसी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहली बार लगा कि यह काम उनके लिए बना है.
IITian होना जरूरी नहीं
पीयूष बताते हैं कि IIT के बच्चों से लेकर छोटे शहर के स्टूडेंट तक, हर किसी को अलग तरीके से हैंडल करना पड़ता है. इसके लिए IITian होना जरूरी नहीं, कोर नॉलेज उस विषय का और सही गाइडेंस देना जरूरी है. चार साल के अनुभव में पीयूष साफ कहते हैं कि अगर कोई छात्र बिना किसी बड़ी प्रोफेशनल डिग्री के भी अच्छा पैकेज पाना चाहता है, तो तीन स्किल अनिवार्य हैं.
कम्युनिकेशन सेल्स माइंडसेट निरंतरता
उन्होंने बताया कि कंपनी सबसे पहले यह देखती है कि आप सीखना चाहते हैं या नहीं. एटीट्यूड टू लर्न सबसे बड़ी चीज है. फ्रेशर्स के लिए वह सबसे बड़ा सच बताते हैं कि पहली जॉब में प्रेशर होगा. शहर का प्रेशर, टारगेट का प्रेशर, लेकिन जितना आप घबराएंगे, उतना ही इंटरव्यू में आपका कम्युनिकेशन टूटेगा. इसी एक चीज पर आपकी पूरी जॉब निर्भर कर जाती है.
क्या बिना डिग्री वाले 3 महीने में इंटरव्यू-रेडी बन सकते हैं?
पीयूष कहते हैं कि बिल्कुल, रोज एक घंटा अंग्रेजी बोलें, 30 मिनट कम्युनिकेशन प्रैक्टिस और 30 मिनट बेसिक कंप्यूटर, इसी से शुरुआत करें. मुफ्त रिसोर्स यूट्यूब पर ही मिल जाएंगे. पीयूष की कहानी यह साबित करती है कि अगर आपकी स्किल सही है, सीखने की इच्छा है और बोलने का कॉन्फिडेंस है तो छोटे शहर का लड़का भी किसी भी प्राइवेट कंपनी में जगह बना सकता है.
Source link



