
पटना का ये Engineering College दे रहा है 41.37 लाख रुपये का Highest Package, CSE की है खूब डिमांड
NIT Patna Placememt: बिहार के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज एनआईटी पटना ने एक बार फिर बिहार का नाम रौशन किया है. एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2025) में एनआईटी ने 53वां स्थान हासिल किया है. यह दर्शाता है कि यहां की शिक्षा गुणवत्ता वाली है और साथ ही इस संस्थान ने रिसर्च और प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है.
NIT Patna Placememt: BTech और MTech में बेहतर अवसर
एनआईटी पटना (NIT Patna) में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बीटेक और एमटेक के विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं. यहां से पारंपरिक ब्रांच के साथ साथ एआई से जुड़े कोर्स भी कर सकते हैं. NIT Patna में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुभवी फैकल्टी हैं और यहां रिसर्च, इनोवेशन और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यहां के कंप्यूटर साइंस ब्रांच की काफी डिमांड है.
NIT Patna Placememt: प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन
2024-25 की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव (NIT Patna Campus Placement Drive) में एनआईटी पटना ने बेहतरीन उपलब्धि दर्ज की है. इस साल छात्रों को कुल 569 जॉब ऑफर मिले. खास बात यह रही कि 83.3 प्रतिशत छात्रों को कैंपस से ही नौकरी मिली. यह आंकड़ा संस्थान की इंडस्ट्री कनेक्टिविटी और ट्रेनिंग की गुणवत्ता को दर्शाता है. वहीं प्लेसमेंट पैकेज भी इस बार काफी आकर्षक रहे. संस्थान का औसत पैकेज 9.54 लाख रुपये प्रति वर्ष दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक पैकेज 41.37 लाख रुपये तक पहुंचा.
NIT Patna Placememt: बड़ी कंपनियां हुईं शामिल
इस साल की भर्ती प्रक्रिया में कई बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया. गूगल, अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ अन्य आईटी और कोर इंडस्ट्री सेक्टर्स की कंपनियों जैसे कि ओरेकल, सैमसंग आरएंडडी नोएडा, अशोक लेलैंड, एमएक्यू, एचएसबीसी टेक्नोलॉजी, ट्रेडेंस, पब्लिसिस सेपिएंट, जाइडेक्स ने भी छात्रों को जॉब ऑफर किया.
NIT Patna Placememt: प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई
वहीं संस्थान में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सत्र 2025-26 के लिए कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया विभिन्न कंपनियों ने शुरू कर दी है. एनआईटी के साथ अन्य टेक्निकल संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियां एप्रोच करना शुरू कर दी है. सत्र 2025-26 का प्री-प्लेसमेंट के लिए एनआईटी पटना के स्टूडेंट्स अपने प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: IIT को पछाड़ा इस संस्थान ने, बना देश का Number 1 कॉलेज
Source link