
डेटा साइंटिस्ट से Robotics Engineer तक, इन 5 AI एक्सपर्ट की है डिमांड, शुरुआती Salary लाखों में
Top 5 AI Jobs in Hindi: आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्रों में से एक है. बड़ी टेक कंपनियों से लेकर स्टार्टअप तक…सभी AI प्रोफेशनल्स को हाई सैलरी (High Salary) ऑफर कर रही हैं. अगर आप भी 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद करियर ऑप्शन देख रहे हैं तो AI सेक्टर आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. इस क्षेत्र में ऐसी नौकरियां हैं जिनमें हर महीने लाखों रुपये तक की सैलरी मिल सकती है और भविष्य में भी इनकी मांग बनी रहेगी. आइए जानें यहां एआई की टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स (Top 5 AI Jobs) के बारे में यहां विस्तार से.
Top 5 AI Jobs in Hindi: रोबोटिक्स इंजीनियर (Robotics Engineer)
रिपोर्ट्स के अनुसार, एआई की वर्किंग प्रोफाइल में रोबोटिक्स इंजीनियर्स (Robotics Engineer) खूब डिमांड में है. इस पोस्ट पर हायर होने वाले कैंडिडेट्स मशीनों और रोबोट्स को बनाने और प्रोग्राम करने में एक्सपर्ट होते हैं. आज के समय में हेल्थकेयर, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टरों में इनकी मांग बढ़ रही है. इस प्रोफाइल पर प्रोफेशनल्स को 8 से 15 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
Top 5 AI Jobs in Hindi: एआई प्रोडक्ट मैनेजर (AI Product Manager)
AI प्रोडक्ट मैनेजर्स किसी भी AI आधारित प्रोडक्ट के डेवलपमेंट और लॉन्च की जिम्मेदारी संभालते हैं. इनका काम तकनीकी टीम और बिजनेस टीम के बीच समन्वय बनाना होता है. इस प्रोफाइल पर औसतन 12 से 20 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है.
Top 5 AI Jobs in Hindi: डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
डेटा साइंटिस्ट का काम बड़े पैमाने पर मौजूद डेटा को समझना, उसका विश्लेषण करना और सही निष्कर्ष निकालना होता है. कंपनियां बिजनेस डिसीजन लेने के लिए इनकी स्किल्स पर भरोसा करती हैं. इस प्रोफाइल पर शुरुआती स्तर पर 10 से 15 लाख रुपये वार्षिक सैलरी मिल सकती है और अनुभव के साथ यह कई गुना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें- BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा | Career After 12th in Hindi
Top 5 AI Jobs: मशीन लर्निंग इंजीनियर (Machine Learning Engineer)
मशीन लर्निंग इंजीनियर्स ऐसे मॉडल और एल्गोरिद्म तैयार करते हैं जो मशीनों को खुद सीखने और फैसले लेने में सक्षम बनाते हैं. यह रोल आज लगभग हर टेक कंपनी में हाई डिमांड में है. इस जॉब में औसत सैलरी 12 से 18 लाख रुपये सालाना होती है, जबकि अनुभवी इंजीनियर्स इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.
Top 5 AI Jobs in Hindi: एआई रिसर्च साइंटिस्ट (AI Research Scientist)
AI रिसर्च साइंटिस्ट नई तकनीकों और रिसर्च पर काम करते हैं ताकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और उन्नत बनाया जा सके. यह प्रोफाइल रिसर्च-ड्रिवन कंपनियों और यूनिवर्सिटीज में बहुत महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में शुरुआती सैलरी लगभग 15 से 20 लाख रुपये सालाना होती है, और विशेषज्ञता के साथ यह करोड़ों तक पहुंच सकती है.

Top 5 AI Jobs in Hindi: क्या करें कैंडिडेट्स?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर और जाॅब प्रोफाइल की जानकारी रिपोर्ट्स और ट्रेंड्स के आधार पर है. यदि आपके पास टेक्निकल स्किल्स और सीखने का जुनून है तो यह क्षेत्र आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. आने वाले वर्षों में AI आधारित नौकरियां और भी बढ़ सकती है.
Source link