
डिलीवरी बॉय से Deputy Collector तक का सफर, पत्नी और दोस्त के साथ से बिखेरी सफलता की चमक
Delivery Boy Success Story: सूरज यादव की कहानी बड़ी दिलचस्प है. वो दिन में लोगों को खाना पहुंचाते थे और रात में पढ़ाई करते थे. यही कारण है कि जेपीएससी परीक्षा में जब उन्होंने सफलता हासिल की तो उनकी यूनिक कहानी में बहुत से लोगों ने रूचि ली. सूरज झारखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने दिन रात मेहनत करके सफलता हासिल की है. आइए, जानते हैं उनकी कहानी.
Delivery Boy Success Story: डिलीवरी बॉय से हुई शुरुआत
सूरज का जन्म गिरिडीह के कपिलो गांव में हुआ. उनके पिता मिस्त्री थे और घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी. लेकिन उन्होंने पढ़ाई का दामन नहीं छोड़ा. वो मेहनत करते रहे. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद रांची आए और पैसा कमाने के लिए स्विगी डिलीवरी बॉय (Swiggy Delivery Boy Story) और बाइक टैक्सी ड्राइवर का काम किया.
Delivery Boy Success Story: काम और पढ़ाई में संतुलन
डिलीवरी का काम उनकी पढ़ाई का सहारा था, इससे पैसे तो मिल जा रहे थे. लेकिन उन्हें ये काम नहीं करना था. ऐसे में सूरज रात को जगकर पढ़ाई करते थे. थकान के बाद भी वो पढ़ाई से समझौता नहीं करते थे. दो साल तक हजारीबाग में पढ़ाया भी, ताकि खर्चा निकल सके और तैयारी जारी रहे. दोस्तों ने अपने स्कॉलरशिप फंड से एक सेकेंड हैंड बाइक दिलवाई, जो पढ़ाई और काम को मैनेज करने में मददगार साबित हुई.
Delivery Boy Success Story: परिवार ने किया सपोर्ट
सूरज इस मामले में खुशकिस्मत थे कि उनके परिवार वाले उन्हें काफी सपोर्ट करते थे. उनकी बहन ने घर की सारी जिम्मेदारी संभाली ताकि सूरज अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें. वहीं उनकी पत्नी और दोस्तों ने उनका साथ दिया. परिवार ने ना केवल आर्थिक सहयोग किया, बल्कि मानसिक रूप से भी खड़ा किया.
Delivery Boy Success Story: मेहनत रंग लाई
लगातार संघर्ष और तैयारी के बाद, सूरज ने दूसरे प्रयास में JPSC 2023 (झारखंड लोक सेवा आयोग) में 110वीं रैंक हासिल की. सूरज ने कभी किसी चीज को अपनी कमजोरी नहीं बनने दी. यही कारण है कि उनसे जब इंटरव्यू में डिलीवरी बॉय का काम पूछा गया तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बताया कि उन्हें इस काम ने उन्हें समय प्रबंधन और लॉजिस्टिक्स का हुनर सिखाया.
Delivery Boy Success Story: भावुक हुईं पत्नी
उन्होंने परीक्षा में पास होने की खबर सबसे पहले पत्नी को सुनाई. पत्नी ने जैसी ही खबर सुनी, उनकी आंखों में आंसू आ गए. इस परीक्षा को पास करने के बाद Swiggy बॉय Deputy Collector बनेंगे. सूरज की कहानी बताती है कि अगर परिवार का साथ हो और खुद पर भरोसा हो तो सफलता अवश्य ही मिलती है.
यह भी पढ़ें- JEE Success Story: रोने पर मजबूर कर देगी इस लड़के की कहानी, गरीबी और मां की गंभीर बीमारी के बीच हासिल की सफलता
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: पिता मजदूर, बेटी कॉरपोरेट नौकरी छोड़ बन गईं अफसर
Source link