
झारखंड में JAC का बड़ा फैसला, अब NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई
JAC Board NCERT Syllabus: झारखंड में अब राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का पाठ्यक्रम लागू होगा. झारखंड अकैडमिक काउंसिल (JAC) की बैठक में इस पर बात हुई. झारखंड के शैक्षणिक ढांचे को राष्ट्रीय मानकों और भविष्य केंद्रित दक्षताओं के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से यह बात कही गई है. हालांकि, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
पाठ्यक्रम समिति ने कक्षावार चरणबद्ध रूप से NCERT पाठ्यपुस्तकों और पाठ्यक्रम को अपनाने की योजना की समीक्षा की. इससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों में वैचारिक स्पष्टता सुनिश्चित की जा सकेगी. समिति ने सर्वसम्मति से NCERT के पाठ्यक्रम को लागू करने की अनुसंशा की है.
JAC Board NCERT Syllabus: छात्र नेशनल कंप्टीशन के लिए होंगे तैयार
जैक अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने स्पष्ट किया कि बोर्ड गुणवत्ता वाली शिक्षा, पारदर्शी और भविष्य-उन्मुख शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के प्रतिबद्ध है. बोर्ड का मानना है कि इस दिशा से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा सकेगा.
JAC Board NCERT Syllabus: क्या है उद्देश्य?
- प्रत्येक विषय के लिए ब्लूप्रिंट टेम्पलेट और दक्षता मानचित्रण को अंतिम रूप देना
- शिक्षकों और प्रश्न पत्र बनाने वालों के लिए क्षमता-विकास कार्यशालाएं आयोजित होंगी
- वहीं एक्सपर्ट से प्रतिक्रिया लेकर सुधार किया जाएगा
JAC Board NCERT Syllabus: प्रश्न पत्रों का ब्लूप्रिंट तैयार करना होगा
NCERT का सिलेबस लागू करने के साथ ही और भी कई तरह के बदलाव होंगे. प्रश्न पत्र उसी अनुरूप तैयार करना होगा. ऐसे में प्रश्न पत्र बनाने के लिए ब्लूप्रिंट मॉडल प्रस्तावित किया गया है. इसमें संज्ञानात्मक स्तरों (ज्ञान, समझ, अनुप्रयोग, विश्लेषण) और विषय-विशिष्ट दक्षताओं के अनुसार अंक वितरण शामिल है. झारखंड अकैडमिक काउंसिल की इस बैठक में जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्रा, विधायक सह सदस्य नागेंद्र महतो, सदस्य सुशीला मिश्रा, मो. सिराजुद्दीन, डॉ प्रसाद पासवान और कुणाल प्रताप सिंह मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- GK Question: भारत की पहली Metro ट्रेन कहां से हुई थी शुरू? जानिए पूरा किस्सा
Source link