
छात्रों के लिए बेस्ट ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स…जो आसान करेंगे आपकी राह
E-Learning Platforms in Hindi: छात्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है. अब सभी ने आगे की पढ़ाई के लिए प्लानिंग शुरू कर दी होगी. डिजिटल एरा में ऑनलाइन एजुकेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देते हुए कई ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स हैं जो आपके करियर को सही दिशा में ले जाएंगे. भारत सरकार ने भी कई ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लांच किए हैं, जिनकी मदद से छात्र ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. यहां आपको ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफाॅर्म्स (Online Education Platforms in Hindi) के बारे में बताया जा रहा है.
स्वयं पोर्टल (SWAYAM) (Bihar Board Result in Hindi)
स्वयं पोर्टल (SWAYAM) प्लेटफॉर्म युवा छात्रों को अपनी क्षमताओं को सुधारने और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका देता है. यहां अब तक 4813 कोर्सेज हो चुके हैं और इस सेमेस्टर में 600 से अधिक कोर्स चल रहे हैं. इनमें से कुछ कोर्स पूरे करने पर छात्रों को सरकारी प्रमाणपत्र भी मिलते हैं. इस पोर्टल में कोर्सेज को 10 कैटेगरी में बांटा गया है. यहां आप विभिन्न भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप swayam.gov.in पर जाएं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board Result: कम नंबर आने पर न हों परेशान, खुद के आंकलन के लिए ‘अंक’ काफी नहीं
स्वयं प्रभा (Swayam Prabha) (Online Education Platforms in Hindi)
स्वयं प्रभा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से शुरू किया है. इस प्लेटफॉर्म पर लगभग 2000 कोर्स उपलब्ध हैं, और यह सभी छात्रों को फ्री एक्सेस देता है. यहां कक्षा 9 से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के लिए कोर्स चलाए जाते हैं. स्वयं प्रभा 34 डीटीएच चैनल्स के माध्यम से हाई क्वालिटी वाले प्रोग्राम्स का प्रसारण करता है और छात्र इसे 24 घंटे किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट और अध्ययन सामग्री, जैसे कि नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग, आईआईटी, यूजीसी, इग्नू, सीईसी, एनसीईआरटी और एनआईओएस द्वारा तैयार की जाती है. यहां पर ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर के कई कोर्स उपलब्ध हैं.
ई-पीजी पाठशाला (e-PG Pathshala E-Learning Platforms in Hindi)
ई-पीजी पाठशाला एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने आईसीटी (एनएमईआईसीटी) के माध्यम से शुरू किया है. इसका संचालन यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) करता है। यह प्लेटफॉर्म पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद है. ई-पीजी पाठशाला में देश-विदेश के 3200 से अधिक विशेषज्ञों ने अपनी जानकारी और कंटेंट दिया है. यहां 20,000 से ज्यादा ई-टेक्स्ट और 19,000 से अधिक वीडियो उपलब्ध हैं. इस प्लेटफॉर्म में लगभग 70 पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के विषयों से संबंधित कोर्स, 30,000 से ज्यादा क्विज और 723 ई-पेपर मौजूद हैं. यह प्लेटफॉर्म भारत के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में ई-लर्निंग और ई-रिसोर्सेज के उपयोग को बढ़ावा देता है.
दीक्षा (DIKSHA) (E-Learning Platforms in Hindi)
दीक्षा (Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार के मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) ने 5 सितंबर 2017 को शुरू किया था. इसका उद्देश्य देशभर के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देना है. इस पोर्टल पर कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्रों के लिए पठन सामग्री उपलब्ध है. दीक्षा पोर्टल में ई-बुक्स और शैक्षिक कंटेंट का बड़ा संग्रह है, जिसमें नियमित स्कूल सिलेबस और एनसीईआरटी की किताबें शामिल हैं. इसके अलावा, एनसीईआरटी की कक्षा 1 से 10 तक की किताबें क्यूआर कोड के साथ उपलब्ध हैं. लॉकडाउन के बाद इस पोर्टल का उपयोग बढ़ा है और अब यह छात्रों और शिक्षकों के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षिक स्रोत बन चुका है.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड में टूटा अब तक का रिकाॅर्ड! 86.60% छात्र रहे पास
Source link