
कोचिंग का झंझट खत्म! BPSC TRE 4 की तैयारी घर पर, बेस्ट हैं ये 5 बुक्स
BPSC TRE 4 Best Books: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम यानी BPSC TRE 4 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अगर आप घर बैठे इसकी तैयारी करना चाहते हैं, तो सही किताबें चुनना सबसे जरूरी कदम है. आज के समय में कोचिंग क्लासेज पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सही स्टडी मटेरियल और थोड़ी-सी प्लानिंग से आप घर पर ही शानदार तैयारी कर सकते हैं. आइए जानते हैं BPSC TRE 4 के लिए 5 ऐसी बेस्ट किताबें जो आपकी तैयारी को आसान बना देंगी.
Lucent’s General Knowledge Book
BPSC TRE परीक्षा में जनरल नॉलेज का सेक्शन काफी अहम होता है. इसके लिए Lucent की GK बुक सबसे भरोसेमंद मानी जाती है. इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और करंट अफेयर्स के बेसिक से लेकर एडवांस तक के टॉपिक आसान भाषा में समझाए गए हैं. यह किताब हर प्रतियोगी छात्र की पहली पसंद होती है.
Arihant General Science Book
साइंस सेक्शन में अक्सर प्रश्न बेसिक अवधारणाओं पर आधारित होते हैं. Arihant की General Science किताब में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक टॉपिक बेहद सरल तरीके से समझाए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें प्रश्न भी अध्यायवार दिए गए हैं, जिससे प्रैक्टिस करना आसान हो जाता है.
Pratiyogita Darpan (Monthly Edition)
करंट अफेयर्स और बिहार से जुड़े अपडेट्स के लिए Pratiyogita Darpan एक जरूरी पत्रिका है. इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, सरकारी योजनाओं, पुरस्कारों और परीक्षाओं से जुड़े प्रश्नों की भरपूर जानकारी मिलती है. BPSC TRE जैसी परीक्षा के लिए यह बेहद उपयोगी है.
NCERT Books (Class 6 to 10)
अगर आपकी बेसिक समझ मजबूत नहीं है तो NCERT की किताबें आपकी सबसे बड़ी मददगार साबित होंगी. इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र और विज्ञान के टॉपिक इन्हीं से क्लियर किए जा सकते हैं. कई बार BPSC के प्रश्न सीधे NCERT के कंटेंट से पूछे जाते हैं.
BPSC TRE के लिए घटनाचक्र दृष्टि
परीक्षा में सफल होने के लिए प्रैक्टिस सबसे जरूरी होती है. घटनाचक्र दृष्टि के BPSC TRE Practice Sets में पिछले सालों के प्रश्नपत्र और मॉडल पेपर शामिल हैं. इससे आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के प्रकार और टाइम मैनेजमेंट का अंदाजा हो जाता है.
यह भी पढ़ें: एकलव्य स्कूल में नॉन टीचिंग स्टाफ की 1620 वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा
BPSC TRE 4 परीक्षा क्या है?
BPSC TRE 4 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर भर्ती परीक्षा है, जिसके जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है.
क्या BPSC TRE की तैयारी घर पर की जा सकती है?
हां, अगर आपके पास सही किताबें, समय प्रबंधन और नियमित पढ़ाई का अनुशासन है, तो घर पर तैयारी पूरी तरह संभव है.
BPSC TRE के लिए कौन-से विषय जरूरी होते हैं?
इस परीक्षा में जनरल स्टडीज, करंट अफेयर्स, टीचिंग एबिलिटी, बिहार का इतिहास और आपके विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
BPSC TRE में किस भाषा में परीक्षा होती है?
BPSC TRE परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुन सकते हैं.
नोट: BPSC TRE 4 के लिए आर्टिकल में बताए बुक्स के अलावा भी कई किताबें मार्केट में उपलब्ध है. इन बुक्स के बारे में ये आर्टिकल सोशल मीडिया पर छात्रों द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Source link