
कॉलेज में Topper, Google की नौकरी, अब कमा रहीं लाखों की Salary
Non IIT Success Story: दिल्ली की रहने वाली हिमानी गंगावर (Himani Gangwar) ने अपनी मेहनत और लगन से गूगल (Google) जैसी दिग्गज टेक कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलेपर का पद हासिल किया है. हिमानी की यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने IIT/IIM से पढ़ाई नहीं की है. लेकिन अपने अथक प्रयास और लगन के दम पर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली.
Non IIT Success Story: शुरुआती पढ़ाई से मिली मजबूत नींव
हिमानी गंगावर के सोशल मीडिया (LinkdeIn) पर दी जानकारी के अनुसार, उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद (वसुंधरा) से हुई है. उन्होंने 12वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) विषय लेकर पढ़ाई की और अच्छे अंक हासिल किए. उन्होंने 12वीं में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. शुरुआत से ही उनकी रूचि टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस की ओर थी. यही कारण है कि हिमानी ने 12वीं के बाद बीटेक करने का फैसला लिया.
Himani Gangwar Education: दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में आईटी की पढ़ाई
स्कूल के बाद हिमानी ने दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज (Delhi College Of Engineering) में आईटी ब्रांच में बीटेक में दाखिला लिया. यहां उन्होंने पढ़ाई के दौरान लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. आईटी डिपार्टमेंट में वे लगातार चार सेमेस्टर तक टॉप तीन छात्रों में शामिल रहीं. यह उपलब्धि उनके अनुशासन और मेहनत को दिखाती है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने प्रैक्टिकल स्किल्स पर भी ध्यान दिया और प्रोजेक्ट्स व कोडिंग के जरिए खुद को बेहतर बनाया.
Non IIT Success Story: खेलों में भी दिखाई लीडरशिप
हिमानी केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहीं. कॉलेज के दिनों में वे बास्केटबॉल टीम की सक्रिय सदस्य रहीं और टीम की वाइस कैप्टन के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई. खेलों में उनकी यह भागीदारी न सिर्फ टीमवर्क और लीडरशिप की भावना को मजबूत करती है बल्कि यह भी साबित करती है कि अगर कोई छात्र चाहे तो खेल और पढ़ाई दोनों के बीच संतुलन बना सकता है.
Google Girl Himani Gangwar: गूगल में सफलता की उड़ान
पढ़ाई और खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हिमानी ने टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में अपनी जगह बनाई. वर्तमान में वे गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर लेवल-3 के पद पर कार्यरत हैं. यह पद हासिल करना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए कठिन इंटरव्यू, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और गहरी तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है.
Motivational Success Story: युवाओं के लिए प्रेरणा
हिमानी गंगावर की कहानी ये बताती है कि अगर मन में लक्ष्य हो तो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता पाई जा सकती है. उनकी सफलता से यह संदेश निकलता है कि लड़कियां भी टेक्नोलॉजी सेक्टर में ऊंचे पदों तक पहुंच सकती हैं और अपने परिवार व देश का नाम रोशन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं राजस्थान की बेटी Manika Vishwakarma, पहना मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज, पढ़ाई-डांस और सोशल वर्क सबमें Number 1
यह भी पढ़ें- मॉडल लुक वाली खूबसूरत UPSC Topper, किस सर्विस में सेलेक्ट हुईं अपूर्वा चौधरी
Source link