
कम फीस में मोटी कमाई, कंप्यूटर के ये कोर्स बना देंगे एक्सपर्ट
Best Computer Course: आज के समय में हर काम कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है. चाहे बैंकिंग हो, ऑफिस वर्क हो या बिजनेस, कंप्यूटर का ज्ञान अब जरूरत नहीं बल्कि ज़रूरी स्किल बन चुका है. अगर आपने 12वीं पास कर ली है और कम बजट में कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे अच्छी कमाई हो सके, तो ये 5 कंप्यूटर कोर्स (Best Computer Course) आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं.
Best Computer Course: DCA
DCA यानी Diploma in Computer Application एक बेसिक लेकिन बहुत काम का कोर्स है. यह कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है. इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है जैसे- MS Office, MS Word, Excel, PowerPoint और इंटरनेट यूज. इसकी फीस कम होती है और कोर्स पूरा होने के बाद आप ऑफिस असिस्टेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर या कंप्यूटर टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.
Tally ERP 9 कोर्स
अगर आपको अकाउंटिंग और फाइनेंस में रुचि है तो Tally ERP 9 आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस कोर्स में बुककीपिंग, GST, बिलिंग, इन्वेंटरी और अकाउंट मैनेजमेंट जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं. यह कोर्स करने के बाद आप किसी कंपनी के अकाउंट सेक्शन में नौकरी पा सकते हैं या खुद की बुककीपिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं.
कंप्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट कोर्स
कम फीस में आप कंप्यूटर नेटवर्किंग और इंटरनेट के बेसिक कोर्स कर सकते हैं. इसमें आपको नेटवर्क सेटअप, ईमेल मार्केटिंग, इंटरनेट सिक्योरिटी और ब्राउज़िंग जैसी जरूरी चीजें सिखाई जाती हैं. इस कोर्स की मदद से आप डिजिटल मार्केटिंग, नेटवर्क एडमिन या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं.
ई-बिजनेस और इंटरनेट सिक्योरिटी कोर्स
आज के डिजिटल युग में ई-बिजनेस और इंटरनेट सिक्योरिटी की बहुत डिमांड है. इस कोर्स में आपको ऑनलाइन बिजनेस चलाना, वेबसाइट मैनेज करना, पेमेंट सिस्टम और साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. कोर्स पूरा होने के बाद आप ऑनलाइन स्टोर, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी या साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं.
C++ और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स
अगर आप टेक्नोलॉजी में गहरी रुचि रखते हैं तो C++ या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का शॉर्ट-टर्म कोर्स करें. इसमें प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारी दी जाती है. यह कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या एप्लीकेशन डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं. थोड़ी मेहनत और प्रैक्टिस से आपकी सैलरी लाखों में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: BTech IT ब्रांच में तगड़ी कमाई, इन 5 पोस्ट पर सबसे ज्यादा डिमांड
भविष्य में कौन सा कंप्यूटर कोर्स ज्यादा स्कोप है?
भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स (Best Computer Course) का स्कोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इन फील्ड्स में आने वाले सालों में जॉब की डिमांड कई गुना बढ़ने वाली है. अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे.
6 महीने का कंप्यूटर कोर्स कौन सा होता है?
6 महीने के लिए आप डीसीए (Diploma in Computer Application), टैली, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, या डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं. ये शॉर्ट-टर्म कोर्स कम फीस में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देते हैं और साथ ही नौकरी के मौके भी बढ़ाते हैं.
भविष्य में कौन सा कोर्स डिमांडिंग है?
आने वाले समय में क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग, और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहेंगे. इन कोर्सेज से जुड़े प्रोफेशनल्स की हर सेक्टर में जरूरत होती है, चाहे वह IT इंडस्ट्री हो या सरकारी प्रोजेक्ट्स.
सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें?
सरकारी नौकरी के लिए आप CCC (Course on Computer Concepts), DCA, या O Level कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स सरकारी नौकरियों जैसे क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर या अकाउंट असिस्टेंट के लिए जरूरी माने जाते हैं और अधिकतर सरकारी परीक्षाओं में मांगे भी जाते हैं.
Source link




