
कंप्यूटर साइंस को पछाड़ दिया! प्लेसमेंट रेट में इस BTech ब्रांच ने बनाया रिकॉर्ड
Best BTech Branch In MNIT Jaipur: बीटेक करने वाले छात्रों की पहली पसंद होती है कंप्यूटर साइंस. इस फील्ड में लगातार डिमांड बढ़ने और अच्छी सैलरी होने के कारण CSE इंजीनियरिंग करने वालों की टॉप च्वॉइस बनकर उभरी है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि कई बार अन्य ब्रांच भी CSE को सैलरी और प्लेसमेंट के नाम पर काफी पीछे छोड़ देते हैं.
CSE Branch: कंप्यूटर साइंस को इस ब्रांच ने पीछे छोड़ा
MNIT जयपुर एक फेमस और प्रतिष्ठित संस्थान है. इस संस्थान में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ सैलरी और प्लेसमेंट का ऑफर मिलता है. वहीं संस्थान का यूजी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड देखें तो मकैनिकल ब्रांच ने कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ते हुए प्लेसमेंट परसेंटेज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
MNIT Jaipur Placement Percentage: देखें प्लेसमेंट का प्रतिशत
MNIT Jaipur के 2023-24 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखें तो कंप्यूटर साइंस से ज्यादा प्लेसमेंट मैकेनिकल ब्रांच (Mechanical Branch) में है. जहां कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 2023-24 वर्ष में सिर्फ 75.41 प्रतिशत स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला. वहीं मैकेनिकल ब्रांच के 83.65 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला.
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CSE के लिए कुल 122 छात्रों ने प्लेसमेंट सेल के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 92 छात्र प्लेसमेंट में शामिल हुए थे. वहीं मैकेनिकल ब्रांच के लिए 104 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 87 छात्र प्लेसमेंट में शामिल हुए थे.
MNIT Jaipur Placement Percentage: देखें अन्य ब्रांच का प्लेसमेंट प्रतिशत
- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग – 67.19 प्रतिशत
- केमिकल इंजीनियरिंग- 71.88 प्रतिशत
- सिविल इंजीनियरिंग- 55.77 प्रतिशत
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- 75.41 प्रतिशत
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 78.38 प्रतिशत
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 69.64
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 83.65 प्रतिशत
- मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग- 79.17 प्रतिशत
Best BTech Branch CS vs Mechanical Engineering: 2022 से CSE लगातार पीछे
वहीं 2022 के आंकड़ों को देखें अगर तो CSE ब्रांच का का प्लेसमेंट प्रतिशत 83.90% रहा और मैकेनिकल का 88.39 %. हालांकि, वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट प्रतिशत इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का रहा, 90.29 प्रतिशत.
Best BTech Branch: 2021 में था सबसे ज्यादा डिमांड वाला ब्रांच
इससे पहले 2021-22 की बात करें तो CSE का प्लेसमेंट प्रतिशत अन्य सभी ब्रांच से ज्यादा रहा था, 98.00 %. इस साल मैकेनिकल ब्रांच का प्लेसमेंट प्रतिशत सिर्फ 87.00 प्रतिशत था. ऐसे में कह सकते हैं कि 2021 तक MNIT Jaipur में CSE ब्रांच का प्लेसमेंट अच्छा था. लेकिन बाद के कुछ सालों में ये प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें- BTech CS या ECE में कौन बेस्ट, इस ब्रांच में मिलती है मोटी सैलरी




