
CSE-ECE नहीं, इस ब्रांच की बढ़ रही डिमांड, Admission के लिए लग रही लाइनें!
Top BTech Branch 2025 in Hindi: 2025 में BTech के टॉप ब्रांच की बात करें तो अब Artificial Intelligence & Data Science (AI & DS) ने CSE और ECE को पीछे छोड़ दिया है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड और बीटेक एडमिशन पर आ रही रिपोर्ट्स में देखा गया है कि AI में मशीन लर्निंग, कंप्यूटर विजन और NLP में एडमिशन के लिए काफी होड़ है. कई राज्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा है. आइए जानें BTech Artificial Intelligence 2025 के बारे में विस्तार से
Top BTech Branch 2025: बढ़ती इंडस्ट्री डिमांड और भविष्य की संभावनाएं
ग्लोबल AI मार्केट 2030 तक काफी आगे पहुंचने की उम्मीद है. भारत में 2026 तक AI और Data Science में एक मिलियन से अधिक नौकरियों की संभावना जताई जा रही है. इससे सामने आता है कि AI & DS में अविश्वसनीय अवसर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में Sarkari Naukri का मौका, IT, Law, HR, Marketing वाले करें आवेदन
जॉब प्रोफाइल्स और शुरुआती सैलरी (BTech Artificial Intelligence 2025)
BTech AI & DS करने वाले छात्रों के लिए कई जॉब प्रोफाइल्स ट्रेंड में हैं, यहां देखें विस्तार से-
- Machine Learning Engineer
- Data Scientist
- Deep Learning Engineer
- NLP Engineer
- Computer Vision Engineer
- AI Research Scientist
- इन पोस्ट पर Entry-level सैलेरी 4 से 6 LPA है और अनुभव के साथ यह 20 से 30 LPA तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar BTech Admission 2025: BCECEB सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 13000 से अधिक सीटों पर JEE Main स्कोर से एडमिशन
Top BTech Branch 2025: क्यों कॉलेजों में बन रही होड़?
कई राज्यों के अलावा पुणे में AI-DS कोर्सेज की बढ़ी हुई लोकप्रियता ने इसकी सीटें डबल कर दीं गई हैं. अन्य शहरों में भी AI/DS और Data Science के कोर्स में स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट लगातार बढ़ रहा है.सरकारी और निजी दोनों कॉलेज अब AI-DS पर फोकस कर रहे हैं.
Source link