
CBSE class 10 result 2019: ईशा श्रीवास्तव बनी लखनऊ टॉपर, आईआईटी है अगला लक्ष्य
Last Updated:
बता दें कि 2018 में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा (CBSE 10th) में शामिल हुए थे. पिछले साल छात्रों का कुल पास परसेंट 86.07% था. इस साल जारी 12वीं में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 83% है.

ईशा श्रीवास्तव
CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं कक्षा के नतीजे (10th Board Result) घोषित कर दिए हैं. इसी क्रम में लखनऊ की ईशा श्रीवास्तव ने 99.6% अंक हासिल करके शहर का नाम रौशन किया हैं. रानी लक्ष्मी बाई स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ की पढ़ने वाली ईशा श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स को दिया हैं.
ईशा ने न्यूज18 से बातचीत में कहा कि वे अपनी सी उपलब्धि से बहुत उत्साहित हैं. उनकी सी सफलता का श्रेय स्कूल की टीचर्स और पेरेंट्स को देना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे 5-6 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं. उन्होंने बताया कि अपने पढ़ाई के दौरान उनका पूरा फोकस स्टडी पर ही रहता था. वे सोशल नदिया से दूर ही रहीं. ईशा ने बताया कि वह आगे चलकर आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं.
बता दें कि 2018 में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा (CBSE 10th) में शामिल हुए थे. पिछले साल छात्रों का कुल पास परसेंट 86.07% था. इस साल जारी 12वीं में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 83% है.
CBSE 10वीं के छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देखें
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जाकर ‘Class 10 Result 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और एडमिट कार्ड में दिए गए अन्य विवरण एंटर करें. इसके बाद ‘Submit’ बटन प्रेस करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें:
Photos: लखनऊ में राजनाथ, मायावती सहित कई माननीयों ने किया वोटिंग
सनी देओल ने प्रयागराज में किया रोड शो, देखने के लिए सड़कों पर उमड़ी भीड़
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Source link