
Paytm job camp in Gaya for 50 sales executive positions 3 february 3 50 lakh annually salary package
Last Updated:
Paytm Job Camp In Gayaji: गयाजी के केंदुई में 3 फरवरी को जॉब कैंप का आयोजन होगा. यह आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा पेटीएम पेमेंट सर्विस के लिए 50 सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों पर इंटरमीडिएट पास युवाओं का चयन होगा. इसमें चयनित लोगों को2 से 3.5 लाख तक सालाना सैलरी मिलेगी. अगर आप भी पेटीएम कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो 3 फरवरी को सुबह 10:30 बजे गया शहर के केंदुई में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय पहुंच जाए.
गयाजीः पेटीएम कंपनी के साथ जुड़कर काम करने का सुनहरा अवसर है. 3 फरवरी को गया के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब कैंप में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी को मौका मिलेगा. साथ ही जो युवा अपने शहर में ही रहकर काम करना चाहते हैं उनके लिए यह जॉब कैंप एक सुनहरा मौका लेकर आया है. जाॅब कैंप में पेटीएम पेमेंट सर्विस के द्वारा अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी.
50 सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर होगा चयन
पेटीएम पेमेंट सर्विस के द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर किया जाएगा. इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 2 लाख रुपए से लेकर 3 लाख 50 हजार रुपए तक सालाना सैलरी दी जाएगी. इसके अलावे पीएफ और ईएसआईसी की सुविधा भी दी जाएगी. गया शहर में ही चयनित अभ्यर्थियों को जॉब करने का मौका मिलेगा. जाॅब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक होना अनिवार्य है.
3 फरवरी को गया में पहुंचे यहां
जाॅब कैंप की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है. अभ्यर्थियों को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना है. अगर आप भी पेटीएम कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो 3 फरवरी को सुबह 10:30 बजे गया शहर के केंदुई में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय पहुंच जाए. जाॅब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक एनसीएस पोर्टल पर निबंधन नहीं कराया है, वह अवश्य करवा लें.
शहर में रहकर जॉब करने वालों के लिए मौका
जाॅब कैंप के बारे में जानकारी देते हुए गया जिला नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी बताती है कि वैसे अभ्यर्थी जो इंटरमीडिएट पास है. शहर में ही रहकर जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह जॉब कैंप सुनहरा मौका है. 3 फरवरी को पेटीएम पेमेंट सर्विस के द्वारा 50 युवाओं की बहाली की जाएगी. गया तथा आसपास के जिले के इच्छुक अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर जाॅब प्राप्त कर सकते हैं.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
Source link



